सबसे बड़े 10 IPO के बारे में जाने सबसे बड़े 10 ipo Top 10 biggest IPO in India Biggest IPO in India 2022 world’s biggest ipo – saudi aramco Biggest IPO in world World largest IPO 2020 Upcoming biggest IPO in India LIC Jeevan Shiromani Plan details In Hindi Biggest IPO of 2023 इसमें किसने कितना ज्यादा पैसा जुटाया, कौन लोगों ने कितना पैसा कमाया या लुटाया इस बारे में आपको अच्छी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को अवश्य अध्ययन करें इस पोस्ट में आपको आईपीओ के बारे में अच्छी जानकारी मिलने वाली है।
सबसे बड़े 10 IPO (Top 10 biggest IPO) के बारे में जाने इसमें किसने कितना ज्यादा पैसा जुटाया, कौन लोगों ने कितना पैसा कमाया या लुटाया।
LIC इंडिया का आईपीओ 4 मई को आम निवेशकों के लिए खुल जाएगा. इसके लिस्टिंग के बाद ये हमारे भारत देश का सबसे बड़ा लिस्ट हो चुका IPO बन जाएगा. इससे पहले अभी तक कौन-से आईपीओ टॉप 10 की लिस्ट में मौजूद हैं? आप अवश्य जानिए।
LIC का आईपीओ देश में 4 मई को सभी आम निवेशकों के लिए खुल जाएगा. इसके लिए 9 मई तक आप अप्लाई कर सकते है. हालांकि भारत सरकार ने इस इश्यू के साइज़ को 5 % से घटाकर 3.5 % कर दिया गया है, लेकिन अभी भी LIC इंडिया का आईपीओ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाली है. भारत सरकार इसके लिए कुल 22.13 करोड़ शेयर इस आईपीओ के जरिए बेचने की फैसला की. इस तरह से करीब 20,557 करोड़ रुपये जमा किये जाएंगे. पहले भारत सरकार इससे तकरीबन 60,000 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी।
नंबर 1: – सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक का लिस्ट हो चुके शेयरों में सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम (One97 Communications Ltd.) का है. यह (Top 10 biggest IPO) में आता था इनका आईपीओ साइज 2.46 बिलियन डॉलर था. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा गया था, जबकि पहले ही दिन में 1560.80 पर क्लोजिंग हुई थी . यह पहले ही दिन में 27.4 % गिर गया था.
नंबर 2: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd)
दूसरे नंबर पर कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) ने आईपीओ के जरिए 2.05 बिलियन डॉलर जमा किये थे. यह शेयर 4 नवम्बर 2010 को लिस्ट हुआ था उसी दिन 39.8 % की तेजी के साथ 342.55 रुपये पर जाकर बंद हुआ था. इसका शेयर का इश्यू प्राइस 245 रुपये था. इसने सभी निवेशकों को मालामाल कर दिया .
नंबर 3: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GENA)
एलआईसी इंडिया के आईपीओ के लॉन्च होने तक तीसरे नंबर पर जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GENA) का आईपीओ देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ रहा है. यह (Top 10 biggest IPO) में आता था। इसने मार्केट से 1.52 बिलियन डॉलर जमा किये थे. यह 25 अक्टूबर 2017 को लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के ही दिन ही यह शेयर 52.1 फ़ीसदी फिसलकर 437.15 रुपए पर जाकर बंद हुआ था. इस शेयर इश्यू प्राइस ₹912 रखा गय था.
नंबर 4: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards)
चौथे नंबर पर 16 मार्च 2020 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards) का शेयर हमारे भारत देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ रहा था . इस कंपनी ने बाजार से 1.39 बिलियन डॉलर जमा किये थे. इसके आईपीओ का शेयर इश्यू प्राइस ₹755 था. यह पहले ही दिन में खुलने के बाद यह स्टॉक 9.7 फ़ीसदी गिरकर 681.4 रुपया पर बंद हुआ था.
नंबर 5: रिलायंस पावर लिमिटेड
हमारे देश भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा पांचवां आईपीओ रिलायंस पावर लिमिटेड का रहा है. इस आईपीओ के माध्यम कंपनी ने बाजार से 1.36 बिलियन डॉलर जमा किये थे. इस शेयर का इश्यू प्राइस ₹450 रखा गया था. यह 11 फरवरी 2008 को लिस्ट हुआ था और उसी दिन इसका शेयर प्राइस 48.3 % गिरकर 232.69 पर बंद हो गया.
नंबर 6: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अब तक का नंबर 6 का सबसे बड़ा आईपीओ था. यह (Top 10 biggest IPO) में आता था। इस कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से 1.29 बिलियन डॉलर की रकम बाजार से जमा की थी. 800 रुपया इस शेयर का इश्यू प्राइस था, जबकि यह शेयर 13 नवंबर 2017 को लिस्टिंग हुआ था और उसी दिन यह शेयर 54.6 % गिरकर 363.55 रुपए पर बंद हुआ था .
नंबर 7: जोमैटो लिमिटेड
जोमैटो लिमिटेड का आईपीओ 23 जनवरी 2021 को लिस्ट हुआ था. इसने बाजार से 1.26 बिलियन डॉलर जमा किये थे. सभी निवेशकों को आईपीओ 76 रुपया प्रति शेयर के हिसाब से मिला था. यह शेयर लिस्टिंग के दिन ही इसमें 65.8 % का उछाल आया और यह ₹126 पर बंद हुआ था .इसमें निवेशकों काफी फायदा हुआ। यह आईपीओ अभी तक का सातवां सबसे बड़ा आईपीओ रहा है.
नंबर 8: डीएलएफ लिमिटेड
डीएलएफ लिमिटेड ने 1.24 बिलियन डॉलर रकम उठाने के लिए अपना आईपीओ बाजार में उतारा था. इसे 525 रुपया प्रति शेयर के हिसाब से बेचा गया था . यह 5 जुलाई 2007 को पहले ही दिन में यह शेयर 8.5 % चढ़कर 569.8 पर बंद हुआ था . यह भी भारतीय इतिहास का आठवां सबसे बड़ा आईपीओ माना जाता है.
नंबर 9: एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस 17 नवंबर 2017 को लिस्ट हुआ जिसे अब एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है, यह (Top 10 biggest IPO) में आता था। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने बाजार से 1.17 बिलियन डॉलर जमा किये थे. यह कंपनी ने 290 रुपया प्रति शेयर के हिसाब से आईपीओ अलॉट किया था. इसके लिस्टिंग के दिन ही इसका शेयर प्राइस 344.6 रुपए पर बंद हुआ था , इसका मतलब 18.8 % की वृद्धि के साथ मार्केट बंध हुआ. यह हमारे देश का अब तक का नौंवा सबसे बड़ा आईपीओ रहा है. यह एलआईसी के आईपीओ के बाद दसवें नंबर पर हो जाएगा.
नंबर 10: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 3 अक्टूबर 2017 को इनका आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ था. इसमें अपने आईपीओ के द्वारा 1.13 बिलियन डॉलर जमा थे. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 700 रखा गया था. यह पहले ही दिन में इस स्टॉक ने 707.55 रुपए बढ़त पर क्लोजिंग दी थी. यह शेयर इस दिन लगभग 1.1 फ़ीसदी रिटर्न दे रहा था. यह शेयर अब तक का हमारे देश का दसवां सबसे बड़ा आईपीओ रहा है. एलआईसी का आईपीओ आने के बाद यह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो जाएगी.
- इन्हें भी पढ़ें –
ऑप्शन चैन क्या है इसे कैसे पढ़े ?
विश्व की सबसे महंगी Currency कौन सी है
धन से लाभ व नुकसान
अपस्टॉक्स क्या है?
50 Top ways to make money online
कैसे पहचाने कौन क्रिप्टोकरंसी नकली या असली है
लोन क्या है?
मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
If You Are A Student And Want To Prepare For Competition Then Click Here For Best NCERT Solutions