100+ Top Question Currency and Banking ( मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न )

0
168

100+ Top Question Currency and Banking ( मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ) के उत्तर के इस सीरीज में आज आपको जानने को मिलेगा मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी प्रश्नों को इस ब्लॉग पोस्ट में Cover किया गया है कृपया करके एक बार आप इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें जिससे मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित जितने भी प्रश्न आपके मन में हैं उन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिल जाएगा |

100+ Top Question Currency and Banking ( मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न )

1. ‘ग्रेशम का नियम’ किससे सम्बन्धित है? – मुद्रा के प्रचलन से
2. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है? – मुद्रा आपूर्ति
3. इंडिया कि विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग कहां खर्च होता है? – पेट्रोलियम के आयात पर
4. इंडिया में करेंसी नोट जारी करता है? – भारतीय रिजर्व बैंक
5. शेयर घोटाला कि जांच के लिए गठित समिति कौनसी थी? – जानकिरमन समिति
6. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है? – पंजाब नेशनल बैंक
7. भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) कि स्थापना किस वर्ष कि गई? – 1964 में
8. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) किस तरह का बैंक है? – केन्द्रीय बैंक
9. किस देश में भारतीय बैंकों कि सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत हैं? – यू. के.
10. मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े अहम तथ्य for PCS, SSC, BANK
11. इनसाइड ट्रेडिंग किससे सम्बन्धित है? – शेयर बाजार
12. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का क्या होता है? – लेनदार
13. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया? – 1993–94 के केन्द्रीय बजट में
14. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था? – 1949 में
15. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक कब पारित हुआ? – दिसंबर, 1999
16. इंडिया में बैकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण कब हुआ था? – 1969 में
17. इंडिया में Stock एक्सचेंजों का नियमन करने वाली बॉडी कौनसी है? – SEBI
18. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कि स्थापना किस वर्ष कि गई थी? – 1956 में
19. भारतीय प्रतिभूमि एवं विनिमय बोर्ड कि स्थापना कब कि गई थी? – 1988 में
20. भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय कौन लेता है? – भारतीय रिजर्व बैंक
21. MCX-SX क्या हैं? – Stock एक्सचेंज
22. इंडिया में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक कि हैं? – स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
23. इंडिया में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है? – वित्त मंत्रालय
24. भारतीय बैंक इंडिया में 1,000,000 करोड़ रुपये के बाजार पूँजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना? – भारतीय स्टेट बैंक
25. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी कि जाती है, तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव होगा? – वृद्धि

100+ Top Question Currency and Banking, मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 

26. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए.टी.एम. (ATM) कहाँ स्थापित किया – केरल के कोचीन में
27. आर.बी.आई. (RBI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? – मुम्बई
28. आर्थिक नीति कि शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्टर कि जाती है? – भारतीय रिजर्व बैंक
29. इंडिया का सबसे पुराना Stock एक्सचेंज कौनसा है? – बम्बई Stock एक्सचेंज
30. इंडिया का सबसे बड़ा बैंक कौनसा है? – भारतीय रिजर्व बैंक
31. बैंक पार चेक आहरित करने वाले ग्राहक को निम्नलिखित आधिकार होता है ? -चेक के भुगतान से पहले उसका भुगतान रोकने का

मनी एंड बैंकिंग नोट्स इन हिंदी
32. इंडिया का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौनसा है? – भारतीय स्टेट बैंक
33. इंडिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौनसा है? – मुम्बई
34. इंडिया में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ? – वित्त मंत्रालय
35. क्रेडिट कार्ड किस नाम से जानी जाती है? – प्लास्टिक मनी
36. ‘गताविधि चेक’ क्या होता है? – चेक जिसके जारी होने कि तिथि से 3 महीने पूरे हो गये हैं
37. मुद्रा स्फीति से बाजार कि वस्तुएँ क्या होगी? – महँगी
38. मुद्रा स्फीति से कौन लाभान्वित होता है? – ऋणी
39. इंडिया में मुद्रास्फीति दर कि माप किस आधार पर होती है? – थोक मूल्य सूचकांक
40. बैंक कि जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती हैं, उन्हें विदेशी मुद्रा का कहा जाता है? – अधिकृत डीलर
41. बैंक कि नई शाखाएँ खोलने के लाइसेंस किसके द्वारा दिये जाते हैं? – आर.बी.आई.
42. बैंक दर में परिवर्तन से क्या प्रभावित होता है? – ब्याज कि बाजार दर
43. इंडिया में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनायी और लागू कि जाती है? – भारतीय रिजर्व बैंक
44. इंडिया में राष्ट्रीय आवास बैंक किसकि एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ? – भारतीय रिजर्व बैंक

100+ Top Question Currency and Banking  मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर

100+ Top Question Currency and Banking  मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
100+ Top Question Currency and Banking  मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

45. इंडिया में रिजर्व बैंक कि बैंक दर कम करने के फलस्वरूप क्या होता है? – बाजार कि तरलता बढ़ जाती है
46. किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है? – क्रेडिट कार्ड
47. नाबार्ड (NABARD) कि स्थापना कब हुई? – 1982
48. किसी अर्थव्यवस्था में मु्द्रा के मूल्य और किमत स्तर के बीच सम्बन्ध क्या होता है? – प्रतिलोम
49. जिस विदेेशी मुद्रा में शीघ्र देशातरण कि प्रवृत्ति हो, उसे क्या कहते हैं? – गरम मुद्रा
50. फेडरल रिजर्व किस देश का एक वित्तीय संगठन है? – यू.एस.ए
51. बम्बई Stock एक्सचेंज कि स्थापना कब हुई है? – 1875 ई.
52. क्रेडिट कार्ड ग्राहकों द्वारा भुगतान का पसंदीदा तरीका क्यों है – ग्राहक कभी खरीद कर बाद में भुगतान कर सकता है
53. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है? – देवास
54. कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृति देता है? – भारतीय रिजर्व बैंक
55. कौनसी समिति बैंंकिग क्षेत्र में सुधारों से सम्बन्धित है? – नरसिंहन
कि वृद्धि पर नियन्त्रण कर
56. 10 रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? – गर्वनर, भारतीय रिजर्व बैंक
57. एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं? – वित्त मंत्रालय के सचिव के
58. इंडिया में 20 रुपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों कि छपाई किस प्रेस में होता है? – करैंसी नोट प्रेस, देवास
59. इंडिया में रुपए का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था? – 1949
60. इंडिया में विदेशी विनिमय संचय का रख–रखाव किसके द्वारा किया जाता है? – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
61. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखित पर चुम्बकिय सामग्री से बनी विशेष प्रकार कि स्याही से मुद्रित नौ अंकिय संख्या क्या कहलाती है? – MICR कोड

मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण 100 प्रश्न के उत्तर

62. वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है ? – CRR,SLR तथा रेपो दर जैसी नीतिगत दरें तय करना
63. बैंक पार चेक आहरित करने वाले ग्राहक का पसंदीदा तरीका क्यों हैं? – चेक के भुगतान से पहले उसका भुगतान रोकने का
64. बैंकिंग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन आंतरण सिस्टम क्या है? – राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
65. बैंकिंग लोकपाल क्या करता है? – ग्राहकों कि शिकायतों का प्रावधान
66. बैंकों कि कौनसी सेवा उत्पाद विशेषत: छात्रों कि सहायता के लिए तैयार किया गया है? – शिक्षा ऋण
67. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला ‘नाबार्ड’ क्या है? – बैंक
68. सम्पूर्ण देश में मुद्रास्फीति के नियन्त्रण के लिए RBI क्या उपाय करता है ? – रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
69. इंडिया में किसे ‘बैंकों का बैंक’ कहा जाता है? – भारतीय रिजर्व बैंक
70. इंडिया में कृषि एवं सम्बन्ध गतिविधियों में ऋण वितरण में किसका हिस्सा सर्वाधिक है? – वाणिज्यिक बैंक
71. लिखत को एक विशिष्ट अंतर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है , उसे ___ कहते है ?- बॉड
72. इंडिया में ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली मुख्य संस्था कौनसी है? – नाबार्ड
73. बैंकिंग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन अंतरण सिस्टम क्या है ?- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
74. बैंक दर वह दर है , जिस पर- RBI वाणिज्यिक बैंक के विनिमय बिल विडिस्काउंट करते है
75. मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियन्त्रित कि जाती है? – भारतीय रिजर्व बैंक
76. मुद्रा स्फीति कि उच्च दर और बेरोजगारी कि उच्च दर कि एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं? – स्टैगफ्लेशन
77. टीजर ऋण क्या है? – बैंकों द्वारा प्रभावित अस्थिर ब्याज दर
78. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है? – मुम्बई
79. दुर्लभ मुद्रा किसे कहते हैं? – ऐसी मुद्रा जो आसानी से सुलभ न हो
80. धनशोधन क्या है? – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
81. यूरो (Euro) मुद्रा किस वर्ष में प्रारम्भ कि गई? – 1999 में
82. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कि स्थापना किस वर्ष कि गई? – 1975
83. इंडिया में व्यापारिक बैंकों कि देनदारी के घटकों में सबसे महत्वपूर्ण कौन हैं? – सावधि जमा धनराशि

मनी एंड बैंकिंग नोट्स इन हिंदी MCQ
84. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुंबकिय सामग्री से बनी विशेष प्रकार कि स्याही से मुद्रित नौ अंकिय संख्या ____ कहलाती है / – MICR कोड
85. इंडिया में शुरु कि गई ‘स्वाभिमान योजना’ किससे सम्बन्धित है? – ग्रामीण बैंकिंग से
86. इंडिया में सर्वप्रथम पत्र–मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था? – 1806 ई.
87. यथा वित्तीय विश्व में प्रयुक्त पद FDI में अक्षर ‘F’ क्या दर्शाता है? – Foreign
88. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम होता वह स्थिति क्या होती है? – मुद्रास्फीति
89. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक कि स्थापना किस पंचवर्षीय योजनाविधि में कि गई थी? – छठी पंचवर्षीय योजना
90. ‘रेपो दर’ (Repo rate) का सही अर्थ क्या दर्शाता है? – बैंकों द्वारा RBI से रुपये उधार लेने कि दर
91. वैकल्पिक धन किसका उदाहरण है? – चेक
92. शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियन्त्रण किसके द्वारा रखी जाती है? – SEBI
93. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों कि जो आरक्षितियाँ बतौर बफर चल नीधि का काम करती है, वह है? – SLR
94. सम्पूर्ण देश में मु्द्रास्फीति को नियन्त्रित के लिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या उपाय करता है? – रेपो रिवर्स दर बढ़ाना
95. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advaces) कहां से लेती है? – भारतीय रिजर्व बैंक
96. लिखित जो एक विशिष्ट अन्तनिर्हित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है, उसे क्या कहते है? – बॉण्ड
97. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और किमतें बढ़ जाती है, क्या कहलाती है? – मुद्रा स्फीति
98. वह कौन सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए हैं? – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

मुद्रा और साख के प्रश्न उत्तर mcq
99. वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है? – लेनदार
100. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना क्या कहलाता है? – विमुद्रीकरण
101. इंडिया में औद्योगिक वित्त कि शिखर संस्था कौनसी है? – भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
102. सस्ती मुद्रा का क्या अर्थ है? – ब्याज कि कम दर
103. इंडिया में ट्रेजरी बिल किसके द्यारा जाते हैं? – आर.बी.आई.
104. विलास वस्तु के क्रय के लिए बैंको द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है ? – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
105. इंडिया में दाशमिक मुद्रा प्रणाली कब शुरू कि गई? – वर्ष 1957 में
106. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का ___ होता है ? -.देनदार
107. इंडिया में मुद्रा एवं साख का नियन्त्रण किसके द्यारा किया जाता है? – भारतीय रिजर्व बैंक
108. इंडिया में मुद्रा स्फीति किसके द्वारा मापी जाती है? – थोक मूल्य सूचकाकं गया है? – कोच्चि
109. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों कि सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है? – उत्तर प्रदेश
110. हमारे देश के लगभग सभी बैकों ने किसानों को फसल ऋण देने के लिए किसकि सुविधा शुरू कि है? – किसान क्रेडिट कार्ड

मुद्रा और बैंकिंग ( Money and Banking )

111. भुगतान हेतु चेक उनके जारी करने कि तारीख से कितने समय के लिए वैध रहता है? – 3 महीने
112. ‘हवाला’ क्या है? – विदेशी मु्द्रा विनिमय का अवैध कारोबार
113. मुद्रा किसे कहते हैं?
उत्तर – मुद्रा (currency, करन्सी) पैसे या धन के उस रूप को कहा जाता हैं जिनसे मनुष्य कि दैनिक जीवन में क्रय और विक्रय क्रिया होती है। इसके अंतर्गत सिक्के और काग़ज़ के नोट दोनों ही आते हैं। खाशतौर से किसी भी देश में प्रयोग कि जाने वाली मुद्रा उस विशेष देश कि सरकारी व्यवस्था के द्वारा ही बनाई जाती है।
114. मुद्रा कितने प्रकार के हैं?
उत्तर – मुद्रा 4 के प्रकार होते है –
1 कमोडिटी मनी – कमोडिटी मनी सबसे सरल और सबसे अधिक संभावना है, सबसे पुराना प्रकार का पैसा। 2 फिएट मनी – फिएट मनी को सरकारी आदेश (यानी, एफआईटी) से इसका मूल्य मिलता है। 3 फिडुशरी मनी 4 वाणिज्यिक बैंक धन

115. मुद्रा क्या है इसके कार्य?
उत्तर – मुद्रा किसी भी देश के सभी नागरिकों द्वारा बिना किसी आनाकानी के मूल्य के बदले में स्वीकार किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो देश कि जनता के लेन-देन कार्यों में विनिमय-माध्यम का कार्य करता है तथा यह मूल्य-मापक के रुप में भी स्वीकार किया जाता है। मुद्रा का निर्माण राज्य सरकार या केंद्र सरकार ही करती हैं।

100+ Top Question Currency and Banking Mcq

116 मुद्रा का आधुनिक रूप क्या है?
उत्तर – मुद्रा का आधुनिक रूप में मुख्य रूप से Paper के नोट और coins के साथ-साथ plastic money और electronic currency शामिल हैं। धात्विक धन का तात्पर्य है विभिन्न प्रकार के धातुओं से बने सिक्कों से है। हालांकि, आधुनिक मुद्रा gold, silver और copper जैसी किमती धातुओं से नहीं बनी है, बल्कि bronze, nickel आदि से बने है।

117. इंडिया में कितने प्रकार के नोट हैं?
उत्तर – हमारे देश इंडिया के वर्तमान समय में ₹10, ₹20, ₹50, ₹100 ₹200, ₹500, और ₹2000 के बैंक नोट जारी किए गए हैं । इन सभी नोटों को बैंकनोट भी कहा जाता है | क्योंकि ये सभी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी कि जाती हैं ।

100+मुद्रा एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

118.साख से क्या अभिप्राय है?
उत्तर – साख को, भुगतान प्राप्त करने के दावे के रूप में परिभाषित किया जाता है । जब एक बैंक लोगों को ऋण देता है तो वह एक ऋण दाता बन जाता है और वह व्यक्ति जो बैंक से ऋण लेता है, ऋणी कहलाता है।

119. कौन सा आधुनिक मुद्रा नहीं है?
उत्तर – 50 पैसे तक के सिक्के “छोटे सिक्के” और 1 रुपये तथा उसके ऊपर के सिक्कों को “रुपये सिक्के” कहते है। 1 पैसे, 2 पैसे, 3 पैसे, 5 पैसे, 10 पैसे, 20 पैसे और 25 पैसे मूल्यवर्ग के सिक्के 30 जून 2011 से संचलन से वापिस लिये गये हैं, अतः वे वैध मुद्रा नहीं रहे।

120. सोने के सिक्के मुद्रा का कौन सा रूप है?
उत्तर – सबसे पहले, स्वर्ण मुद्रा मानक एक प्रणाली है जिसमें मौद्रिक इकाई सोने के सिक्कों के साथ संबद्ध होती है या फिर किसी कम मूल्यवान धातु से बने पूरक सिक्के के साथ संयोजन में एक ख़ास परिसंचारी स्वर्ण मुद्रा के मामले में मूल्य कि इकाई परिभाषित होती है।

121. मौजूदा ₹ 200 के भारतीय मुद्रा नोट का आधार रंग क्या है?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी कि नई सीरीज़ में 200 रुपये के नोट जल्द ही जारी करेगा, जिसपर डॉ उर्जित आर पटेल, गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. नए मूल्यवर्ग के नोटों पर साँची के स्तूप कि आकृति चित्रित है, जोकि देश कि सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है. नोट का आधार रंग ब्राइट पीला है

122. इंडिया में जारी पहले ₹ 100 के नोट पर किसकि तस्वीर थी?
उत्तर – ये नोट जुलाई 2018 में पेश किए गए बैंक नोटों के महात्मा गांधी नई श्रृंखला के साथ प्रचलन में हैं। पहले 100 रुपये के नोट में जॉर्ज VI का चित्र था। 1947 में स्वतंत्रता के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने नोटों कि लॉयन कैपिटल सीरीज़ के हिस्से के रूप में जॉर्ज VI के चित्र को इंडिया के प्रतीक के साथ बदलकर जारी करना जारी रखा।

100+ Top Question Currency and Banking Notes

123. वर्तमान में इंडिया का उच्चतम मुद्रा नोट कौन सा है?
उत्तर – भारतीय ₹ 2000 रुपये का नोट आरबीआई द्वारा मुद्रित उच्चतम मुद्रा नोट है जो सक्रिय परिसंचरण में है, इस नोट को नवंबर 2016 में 1,000 रुपये के नोट का विमुद्रीकरण के वाद लागू किया गया था।.

124. साख नियंत्रण से क्या अभिप्राय है?
उत्तर – साख नियंत्रण से अभिप्राय देश में साख (Credit) कि मात्रा एवं दशा पर नियंत्रण से है।

125. बैंक के नकद कोष से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – कोष वे जमाएँ हैं जो बैंक केंद्रीय बैंक-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास रखते हैं तथा इसको नकद धन राशि। इसी प्रकार व्यावसायिक बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी जमाओं को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास रखती हैं। इनको कोष कहा जाता है।

126. 2000 के नोट के पीछे क्या बना है?
उत्तर -इस नोट में भी सामने कि तरफ महात्मा गांधी कि तस्वीर है. इस नोट के पीछे कि तरफ लाल किले कि तस्वीर है, जिस पर तिरंगा लहरा रहा है. 2000 रुपये के नोट कि तरह ही इसके पीछे भी स्वच्छ इंडिया का लोगो बना हुआ है. इस नोट कि लंबाई पुराने और चौड़ाई पुराने 500 रुपये के नोट से कम है ।

मुद्रा एवं बैंकिंग Money and Banking

127. दुनिया कि सबसे महंगी करेंसी कौन सी है?
उत्तर – आपको बता दे दुनिया में सबसे महंगी मुद्रा कुवैत कि दीनार हैं। एक दीनार जहाँ 3.32 डॉलर के बराबर होती है वही भारतीय मुद्रा से इसकि तुलना करे तो एक दीनार 222 रूपये होती हैं।

128. गांधी जी से पहले नोट पर किसकि फोटो थी?
उत्तर – महात्‍मा गांधी से पहले भारतीय नोट पर अशोक स्‍तंभ कि तस्‍वीर छपती थी। आरबीआई ने 1996 में नोटों के डिजाइन में बदलाव का फैसला किया। तब अशोक स्तंभ कि जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि फोटो स्‍थान दिया गया और अशोक स्तंभ को नोट के निचले हिस्‍से में बाईं तरफ रखा गया। यह अशोक स्‍तंभ अब निचले हिस्से में दाईं ओर नजर आता है।

129. नोटों पर किसकि तस्वीर होती है?
उत्तर – वर्तमान में भारतीय नोटों पर गांधीजी कि तस्वीर छपी होती है। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। महात्मा गांधी से पहले भी इंडिया के नोटों पर किसी और कि तस्वीरें हुआ करती थीं। बाद में महात्मा गांधी कि तस्वीर को सभी भारतीय नोटों पर प्रकाशित करने का फैसला लिया गया था।

130. नए नोट के पीछे किसका चित्र है?
उत्तर – आरबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस नए नोट के जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे. इस नोट में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे और नोट के पीछे देश कि सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए एलोरा कि गुफाओं का चित्रण किया गया है. महात्मा गांधी कि नई सीरिज के इस नोट का रंग हरापन लिए हुए पीला होगा

132. 100 के नोट के पीछे किसका चित्र अंकित है?
उत्तर – इस नए 100 रुपये के नोट के पीछे गुजरात के पाटन जिले में स्थित ‘रानी कि वाव’ का चित्र होगा जो यूनेस्को विश्व धरोहर है. नोट के आगे और पीछे दोनों भागों पर अन्य डिज़ाइन, ज्यामितिक पैटर्न हैं जिन्हें समग्र रंग योजना के साथ संरेखित किया गया है.

100+ Top Question Currency and Banking Releted

133. 200 के नोट के पीछे किसका चित्र अंकित है?
उत्तर – थोड़ा तिरछा करने पर इसका रंग हरा से नीला हो जाता है। अशोक स्तंभ भी नोट के दाहिने तरफ उकेरा गया है। नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप में 200 का वाटरमार्क है।

134. 50 के नोट के पीछे किसका चित्र अंकित है?
उत्तर – 50 रुपए के नोट पर कर्नाटक के हम्पी में स्थित रथ का चित्र है. यह नगर प्राचीन विजयनगर साम्राज्य कि राजधानी था. 100 रुपए के नोट पर गुजरात कि रानी कि बावड़ी का चित्र छपा हुआ है.

135. 2000 कि नोट कैसे होती है?
उत्तर – पहचान नंबर-5 छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है. पहचान नंबर-6 सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर इंडिया, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है. पहचान नंबर-7 गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है|

134. एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है?
उत्तर – वीजा एटीएम कार्ड (Visa ATM Card)
मास्टरकार्ड एटीएम कार्ड (MasterCard ATM Card)
रुपे एटीएम कार्ड (RuPay ATM Card)
कॉन्टैक्टलेस कार्ड (Contactless Cards)

135. एटीएम कार्ड का मतलब क्या होता है?
उत्तर – एक ऐसा कार्ड जो हम सभी के बैंक अकाउंट से जुड़ा है और हमें 24X7 पेमेंट कि गारंटी देता है. शर्त इतना है कि आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट के लिए पैसे होने चाहिए।

136. एटीएम कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर – डेबिट कार्ड

137. एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022?
उत्तर – 7 से 15 दिनों के अंदर

138. एटीएम कार्ड कितने नंबर होता है?
उत्तर – 16

139. खुदरा बैंकिंग के अंतर्गत निम्न में से किसे ऋण नहीं माना जाता है ?- मूलभूत सुविधा ऋण

140. RTGS लेन-देनों के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपया में ) क्या है ?- निर्धारित न्यूनतम सीमा 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं है |

141. ‘रेपो दर’ (Repo rate) का सही अर्थ दर्शाता है ? – बैंकों द्वारा RBI से रुपए उधर लेने कि दर

142. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंको कि जो आराक्षितियाँ बतौर वफर चल निधि का काम कर सकती है, वह है – SLR

143. RBI के मानदण्डों के अनुसार ग्राहक कि पहचान के लिए वैध दस्तावेज़ कौन सा है ?- चुनाव पहचान पत्र

144. अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – बैंक अकाउंट मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं।
1. बचत खाता (Saving Account)
2. चालू खाता (Current Account)
3. आवर्ती जमा खाता RD Account (Recurring Deposit Account)
4. FD Account (Fixed Deposit Account) सावधि जमा खाता

145 भारत का सबसे बड़ा बैंक – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है।
146 भारत में सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है? – एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
147. बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? – 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण 15 अप्रैल 1980 में हुआ था।
148. भारत का पहला बैंक साल 1770 में बैंक ऑफ हिंदुस्तान के नाम से शुरू हुआ था।

Click here if you want to know the question and answer of NCERT Book

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here