3300GB data: Work from home के कारण कई लोग घर से ही office का काम निपटा रहे हैं, बच्चे online स्टडी कर रहे हैं तो कुछ लोगों घर पर ही Family के साथ मूवी-शो का मजा ले रहे हैं, ऐसे में घरों में internet का उपयोग काफी बढ़ गया है।
अगर आप भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का plan कर रहे हैं लेकिन Airtel, बीएसएनएल, jio समेत अन्य कंपनियों के बीच कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपको 1000 रुपये से कम के चार ऐसे plan बता रहे हैं, जिसमें आपको हर month 3300GB तक data और 200Mbps तक speed और ढेर सारे OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। list में Airtel, Jio, BSNL और ACT के प्लान शामिल है और सभी की कीमत 1000 रु से कम है। फटाफट देखें List
3300GB data हर महीने और 200Mbps स्पीड; बेहद खास हैं ये चार सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान
999 रुपये का Airtel Xstream ब्रॉडबैंड प्लान
Airtel के 999 रुपये वाले प्लान में user को हर महीने 3300GB डेटा और 200Mbps तक की internet स्पीड मिलती है। यह प्लान एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए भी एक अच्छा option हो सकता है क्योंकि इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Xstream Premiun, Wynk Music FASTag और Apollo 24/7 का फ्री एक्सेस भी मिलता है। plan में ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी call भी मिलते हैं।
also read-
- Share बिक्री सौदे के लिए डीमैट अकाउंट में BLOCK सिस्टम 14 नवंबर से जरूरी, फिलहाल है ऑप्शनल, SEBI का नये सर्कुल
- Travel Now Pay Later: फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं पर पैसों की बहुत तंगी हैं? परेशान न हों, EMI से पेमेंट का खुला है ऑप्शन
Jio का 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान
जियो के 999 रुपये वाले plan में हर महीने 150Mbps तक की speed के साथ 3300GB डेटा और free वॉयस कॉल मिलते हैं। लेकिन OTT सब्सक्रिप्शन के मामले में प्लान Airtel के बेहतर है क्योंकि इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot Select, SonyLiv, Zee5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal+, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALT Balaji और JioSaavn जैसे apps का फ्री एक्सेस मिलता है। उन sabhi सेवाओं में से हैं जो सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध हैं। साथ ही ध्यान दें कि GST अतिरिक्त शामिल किया जाएगा। users को 3.3TB डेटा भी मिलता है।
999 रुपये का BSNL Fibre ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL Fibre ब्रॉडबैंड plan अनलिमिटेड डेटा download और 2000GB तक 150Mbps की speed मिलती है, जिसके बाद स्पीड 10Mbps तक कम हो जाती है। plan के साथ Disney+ Hotstar, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama, SonyLIV, Zee5, Voot, और YuppTV का free सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
999 रुपये का ACT Fibernet प्लान
ACT Fibernet का रैपिड plus प्लान 100Mbps पर 1000GB मंथली data प्रदान करता है। FUP limit के बाद speed घटकर 512 Kbps रह जाती है। इस plan के साथ Zee5 और ACT Stream TV दोनों उपलब्ध हैं, जिसकी price 985 रु है। for students notes