50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali )भाग -2

0
103

50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali ) भाग -2 (Definition of Useful Economic Terminology) के इस पोस्ट में (72 से 109) तक में आप सभी को इनसे जुड़ी जितने भी शब्द हैं, उन सभी शब्दों को इस पोस्ट पर परिभाषित किया गया है,50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali ) भाग -2 (Very important vocabulary from exam point of view) जिसमें आपको बैंक, फाइनेंस, मुद्रा, आदि से संबंधित सभी तरह के शब्दों का विस्तार से विश्लेषण किया गया है, जिसे पढ़ने के बाद आपका नॉलेज का काफी हद तक विस्तार होने वाला है, इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को कृपया करके पूरा पढ़ें-

50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali )

इसे पहले का शब्दावली पढ़ने के लिए Click करें

72 काला बाजार (Black market) : जमाखोरी द्वारा बाजार में कृत्रिम कमी पैदा करना, जिससे मूल्य बढ़ा कर अधिक लाभ कमाया जा सके।

📚73 गैर शुल्क बाधाएं (Non tariff barriers) : सरकार द्वारा आयात शुल्क से अलग लगाया गया आयात प्रतिबंध।

📚74 गिनी गुणांक (Gini coefficient) : यह आय में पाई जाने वाली असमानताओं को कोटि की माप करता है। इसका मान 0 और 1 के बीच होता है।

📚75 ग्रेशम का नियम (Law of Graysam) : इस नियम के अनुसार, किसी अर्थव्यवस्था में यदि एक साथ अच्छी और बुरी मुद्रा प्रचलन में हो तो बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है।

📚76 गुणात्मक माल (Qualitative service) : शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जो अर्थव्यवस्था को दक्षता के उच्चतम स्थान प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती है।

📚77 घाटे की वित्त व्यवस्था (Deficit financing) : सरकार का व्यय राजस्व से अधिक होना तथा घाटे की पूर्ति के लिए मुद्रा छापना।

📚78 चौथी दुनिया (Fourth world) : अफ्रीका एवं एशिया के वे देश जहां नगण्य औद्योगिक उत्पादन, आधारभूत संरचना की कमी, आय एवं शिक्षा का स्तर निम्न है। ये देश विदेशी सहायता एवं ऋण पर हमेशा निर्भर रहते हैं।

📚79 चेक कलेक्शन (Cheque collection) : इसके तहत चेक को शहर के बाहर किसी अन्य स्थान पर भुगतान के लिए भेजा जाता है। बैंक इसके लिए ग्राहक से डाक व्यय एवं कमीशन लेती हैं।

आर्थिक शब्दावली की विशेषताएं

📚80 जोखिम पूंजी (Venture capital) : ऐसे छोटे एवं नए संस्थान में पूंजी निवेश करना जहां अधिक जोखिम होता है।

50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali )

📚 81टोबिन टैक्स (Tobin Tax) : अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता जेम्स टौबिन ने पर्याप्त संसाधन सजन के लिए 1978 ईस्वी में विदेशी मुद्रा के समस्त लेन-देन पर कर लगाने का सुझाव दिया था।

📚82 टैक्स हेवंस (Tax havens) : वह देश जहां विदेशी निवेशकों से बहुत कम दर पर आय कर और निगम कर वसूला जाता है, जिसका उद्देश्य विदेशी पूंजी को आकर्षित करना होता है।

📚83 टपकन सिद्धांत (Trickle Down Theory) : वह सिद्धांत जिसके तहत उच्च आर्थिक विकास लाभ ऊपर से छनकर समाज में निचले पायदान पर बैठे लोगों तक भी पहुंच सके।

📚84 नियति संवर्धन (Export promotion) : वैसी नीति अपनाना जिससे निर्यात संबंधी बाधाओं को दूर किया जा सके।

📚85 निम्न संतुलन फंदा (Low Level of Equilibrium Trap) : ऐसी अर्थव्यवस्था जहां प्रति व्यक्ति आय अत्यंत ही कम तथा जनसंख्या की वृद्धि दर उच्च होती है इसलिए यह देश हमेशा कम आय स्तर पर संतुलन की स्थिति में रहते हैं।

भारतीय आर्थिक शब्दावली

📚86 निवेशक की सीमांत उत्पादकता (Marginal Efficiency of capital) : प्रतिफल की वह प्रत्याशित दर है, जो किसी पूंजी परिसंपत्ति पर दिए गए निर्देशों से ब्याज की दर को छोड़कर सभी लागतें पूरी करने के बाद प्राप्त होती है।

📚87 नेट बैंकिंग (Net Banking) : इंटरनेट एवं कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे बैंकिंग कार्य करना।

📚88 नकद साख Account (Cash credit account) : इसमें Accountधारी को बैंक निश्चित मात्रा तक ऋण प्रदान करती है।

📚89 परिणात्मक प्रतिबंध (Quantitative restrictions) : आंतरिक उद्योगो के संरक्षण और भुगतान शेष के घाटे को कम करने के लिए देश में आयात होने वाली वस्तुओं की मात्रा नियत करना।

📚90 प्रतिष्ठान (Establishment) : ऐसे उद्यम जिनमें वर्ष की अधिकांश अवधि में पारिश्रमिक पाने वाला श्रमिक अवश्य कार्य करता है।

50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali ) हिन्दी में

50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali )
परीक्षा उपयोगी 50 आर्थिक शब्दावली का परिभाषा

📚91 पूंजी उत्पाद अनुपात (Capital output ratio) : एक इकाई उत्पादन के लिए पूंजी की आवश्यकता मात्रा लगानी पड़ती है, जिसे पूंजी उत्पाद अनुपात कहते हैं।

📚92 प्रतिकारी शुल्क (counter vailing duty) : जब कोई देश निर्यात बढ़ाने के लिए अपने निर्यातकों को अनुदान प्रदान करता है तो दूसरा देश अपने बचाव के लिए उन वस्तुओं पर विद्यमान आयात करों में वृद्धि कर दे तो उसे प्रतिकारी शुल्क कहते हैं।

📚93 प्रधान ब्याज दर (Prime Lending rate) : बैंक अपने सर्वश्रेष्ठ ग्राहकों को जिस न्यूनतम दर पर ऋण देती है उसे प्रधान ब्याज दर कहते हैं।

📚94 पूर्ति का नियम (Law of Supply) : इस नियम के अनुसार कीमत तथा पूर्ति में प्रत्यक्ष संबंध होता है अर्थात कीमतों में वृद्धि उत्पादकों को वस्तुओं की पूर्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है तथा कीमत में कमी वस्तुओं की पूर्ति में कमी करने के लिए बाध्य करती है।

95 प्रारंभिक जमा (Primary deposit) : जमा कर्ता द्वारा जमा की जाने वाली वास्तविक मुद्रा के रूप में बैंक में जमा राशि।

भारत की आर्थिक शब्दावली

📚 96 विमुद्रीकरण (Demonetization) : सरकार द्वारा एकाएक पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा जारी करना विमुदीकरण कहलाता है, इस सफेद धन वाले तो अपनी मुद्रा बदल सकते हैं, परंतु काले धन वाले इसके लिए साहस नहीं कर पाते परिणाम तरह कालाधन अपने आप ही नष्ट हो जाता है।

📚97 विक्रेता बाजार (Seller market) : मांग अधिक होने एवं पूर्ति कम होने की स्थिति में व्यापारी द्वारा अधिक लाभ कमाने के लिए मनमानी कीमत बढ़ा देना इससे विक्रेता को फायदा होता है।

📚 98विनिमय नियंत्रण (Exchange control) : किसी देश द्वारा विदेशी मुद्रा के स्वतंत्र बाजार को नियंत्रित करके अपनी मुद्रा की विनिमय दर को अपने अनुसार नियंत्रित करना।

📚99 विनिमय पत्र (Exchange letter) : किसी व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर करके किसी अन्य व्यक्ति को आज्ञा देना कि वह एक निश्चित राशि का भुगतान किसी व्यक्ति को करें।

50 परीक्षा उपयोगी आर्थिक शब्दावली का परिभाषा ( 50 Arthik shabdawali ) in hindi

📚100 व्यक्तिगत प्रतिभूति (Personal security) : किसी व्यक्ति को छोटे-मोटे ऋण प्रदान करने के लिए उस व्यक्ति या तीसरे व्यक्ति के चरित्र संपत्ति तथा क्षमता को प्रतिभूति के रूप में स्वीकार करना।

📚101 विदेशी मुद्रा अनिवासी Account (Foreign currency non resident accounts) : अनिवासी भारतीय द्वारा भारतीय बैंक में कुछ चुनी हुई मुद्राओं में खोला जाने वाला Account विदेशों से अनिवासी भारतीय किसी भी रुप में अपना नकद इस खाते में जमा करा सकते हैं।

📚102 व्यक्तिगत ऋण (Personal loan) : किश्तों पर वापस किया जाने वाला ऐसा ऋण जो उपभोक्ता को कार, कंप्यूटर आदि उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद के लिए प्रदान किया जाता है।

📚103 स्विच ऑपरेशन (Switch operation) : इसके अंतर्गत रिजर्व बैंक द्वारा अल्प अवधि के प्रतिभूतियों का क्रय किया जाता है तथा दीर्घ अवधि के प्रतिभूतियों का विक्रय किया जाता है इसका उद्देश्य प्रतिभूतियों की परिपक्वता अवधि को लंबा करना होता है।

📚104 स्वीट शेयर (Sweet shares) : किसी Company द्वारा अपने कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया शेयर।

📚105 साख संकुचन (Credit squeeze) : मुद्रा स्थिति को रोकने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा कम मात्रा में धन प्रदान करना जिससे बाजार में मुद्रा की मात्रा कम हो सके।

📚106 स्वर्णमान (old standard) : किसी देश की मुद्रा का मूल्य सोने में मापा जाना फिलहाल यह व्यवस्था किसी देश में नहीं है।

📚107 संयुक्त क्षेत्र (joint sector) : सरकार एवं निजी क्षेत्र के संयुक्त स्वामित्व वाला उद्योग।

📚 सॉफ्ट करेंसी (Soft currency) : वैसी मुद्रा जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग की तुलना में पूर्ति अधिक हो।

📚108 सॉफ्ट लोन (Soft loan) : कम ब्याज एवं लंबी अवधि जैसी आसान शर्तों वाले ऋण।

📚109 सस्ती मुद्रा (Cheap money) : कम ब्याज दर पर प्राप्त की जाने वाली मुद्रा।

Notes for class 10th students

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here