हमारे भारत देश में तो अभी सिर्फ शुरू होंगी 5G इंटरनेट सर्विस लेकिन इन सभी देशों में है सबसे तेज रफ्तार

0
86

5G Internet Speed

5G Internet Speed: हमारे देश भारत में इस महीने 5G की सेवाएं शुरू होने वाली हैं. इसके बाद भारत उन देशों में शुमार हो जाएगा, जहां 5G इंटरनेट सर्विस चल रही हैं. तो आइए जानते हैं कि open सिग्नल की इस साल की report के मुताबिक वो कौन से टॉप पांच देश हैं, जहां 5G इंटरनेट की रफ्तार सबसे तेज है.

Read Also-

5G Internet Speed मलेशिया में 5जी की औसतन speed 50.4 Mbps है.

औसतन सबसे तेज 5G इंटरनेट speed वाले देशों में पहले number पर मलेशिया का नाम आता है. मलेशिया में 5जी की औसतन speed 50.4 Mbps है.

स्वीडन में 5जी की औसतन speed 43.7 Mbps है.

इसी लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्वीडन का नाम है. स्वीडन में 5जी की औसतन speed 43.7 Mbps है.
5G Internet Speed, 5G Network, 5G Network Service, Infographics In Hindi
सबसे तेज 5जी इंटरनेट speed वाले देशों में तीसरे नंबर पर नॉर्वे का नाम आता है. यहां 5जी की औसतन speed 40.5 Mbps है.
चौथे स्थान पर स्विट्जरलैंड का नाम है.
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर स्विट्जरलैंड का नाम है. इस देश में 5जी internet की औसतन speed 38.2 Mbps है.
दक्षिण कोरिया
सबसे speed रफ्तार 5जी इंटरनेट speed वाले देशों में पांचवें स्थान पर दक्षिण कोरिया का नाम है. यहां 5जी की औसतन सबसे speed रफ्तार 36.7 Mbps है.learn ncert solution

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here