About Us

हमारे बारे में

आप सभी का स्वागत है gyanmanchrb.com पर, जो एक Finance related वेबसाइट (Finance Blog) है. इस वेबसाइट का लक्ष्य है कि लोगों को Finance से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना है.

जब हमने नए Blog बनाने के विषय में सोचा तब हमने पाया की Finance से जुडी हुई सभी जानकारी अंग्रजी भाषा में उपलब्ध हैं. इसलिए छात्रों को इन्हें सही रूप से समझने में काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम चाहते है कि इस कठिनाई को दूर किया जाए. मेरा Background भी Finance से है इसलिए हमने एक Finance related Blog शुरू करने को सोचा. और कुछ इसतरह से gyanmanchrb.com का जन्म हुआ.

शुरू से ही gyanmanchrb.com में हम चाहते हैं की मेह्जुदा सभी कठिन Finance related विषयों को कैसे सरल और सुलभ तरीके से उपस्थित किया जाये, जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके l

हम इस वेबसाइट पर Finance related देश दुनिया में क्या चल रही है, वो सभी चीज़ों से लोगों तक अवगत कराते हैं l हम Finance के मुख्य Topics को cover करते हैं जो इस प्रकार है- latest news, Finance articles, Finance product, Finance reviews, Finance Service, full forms, dictionary और guides उन सभी चीज़ों की जो की किसी न किसी प्रकार से Finance और Service से सम्बंधित हो!

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ gyanmanchrb पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रहा है!