BGMI Game ने पूरा किया एक साल, एनिवर्सरी special login इवेंट में पाएं खास रिवॉर्ड्स

0
121

BGMI Game ने पूरा किया एक साल, एनिवर्सरी special login इवेंट में पाएं खास रिवॉर्ड्स, बैटलग्राउंड्स मोबाइल Game इंडिया (BGMI) ने भारत में लॉन्च के बाद एक साल पूरा कर लिया है और एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर प्लेयर्स को एनिवर्सरी स्पेशल लॉगिन इवेंट के साथ नए रिवॉर्ड्स और फीचर्स भी मिल रहे हैं। यह इवेंट 4 जुलाई से शुरू हुआ है और 14 जुलाई तक चलेगा

बैटलग्राउंड्स Mobile इंडिया (BGMI) ने India में लॉन्च के बाद एक साल पूरा कर लिया है And एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है।

BGMI Game ने पूरा किया एक साल, एनिवर्सरी special login इवेंट में पाएं खास रिवॉर्ड्स

इस मौके पर प्लेयर्स को एनिवर्सरी special login इवेंट के साथ नए रिवॉर्ड्स And फीचर्स भी मिल रहे हैं।

यह इवेंट 4 जुलाई से शुरू हुआ है And 14 जुलाई तक चलेगा।

जो प्लेयर्स लगातार सात दिन तक login करते हैं, उन्हें सातवें दिन सर्कस M249 परमानेंट स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगी।

एनिवर्सरी login इवेंट में मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

Game में इवेंट शुरू होने के बाद पहले दिन login के साथ ही यूजर्स स्पेशल एनिवर्सरी लॉबी में जाकर ‘इक्विप नाउ’ पर टैप कर सकेंगे।

दूसरे से छठे दिन तक लगातार login करने पर उन्हें गोल्डेन शेयर पैक्स कलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा।

ये पैक्स स्पॉन आईलैंड पर अपने आप दिखाए जाएंगे And क्लासिक मोड में Gameिंग के दौरान इन्हें इकट्ठा किया जा सकेगा।

login करते हुए सातवें दिन प्लेयर्स परमानेंट सर्कस M249 स्किन कलेक्ट कर सकेंगे।

बैटलग्राउंड्स Mobile इंडिया Game India में PUBG Mobile पर लगे बैन के बाद लॉन्च किया गया। इस Game का कोई भी सर्वर चीन में नहीं है And Gamers का सारा डाटा India And सिंगापुर के सर्वर्स में ही प्रोसेस किया जाता है।

India में BGMI के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

सप्ताह की शुरुआत में BGMI ने घोषणा की है कि India में एंड्रॉयड And iOS पर इसके रजिस्टर्ड प्लेयर्स का आंकड़ा 10 करोड़ के पार निकल चुका है।

Game ने लॉन्च के बाद एक साल के अंदर यह उपलब्धि हासिल की है।
आप जानते होंगे, BGMI Game को PUBG Mobile के इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था And यह Game खास तौर से Indiaीय यूजर्स के लिए इवेंट्स And कॉन्टेस्ट लाता रहता है।

कर्ई टूर्नामेंट्स का आयोजन करेगी क्राफ्टॉन

बैटल रॉयल Game डिवेलप करने वाली Company क्राफ्टॉन ने बताया है कि इस साल India में चार बड़े प्रो And सेमी-प्रो ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा।
हाल ही में दो करोड़ रुपये के प्राइज पूल वाला बैटलग्राउंड्स Mobile सीरीज (BMPS) सीजन 1 खत्म हुआ है।

इन टूर्नामेंट्स में बैटलग्राउंड्स Mobile इंडिया ओपेन चैलेंज (BMOC) And हाल ही में खत्म हुए BMPS सीजन 1 के अलावा BGIS सीजन 2 And BMPS सीजन 2 शामिल हैं।

सुरक्षित Gaming को बढ़ावा देने की कोशिश

पिछले साल नवंबर में क्राफ्टॉन की ओर से ‘Game रिस्पॉन्सिबिलिटी’ नाम का एक कैंपेन शुरू किया गया।

इस कैंपेन का मकसद सुरक्षित And स्वस्थ Gaming को बढ़ावा देना And प्लेयर्स को जागरूक करना है।

Game में Indian प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए पिछले एक साल में कई बदलाव किए गए हैं।
इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को लंबे time तक Gaming करने पर अलर्ट्स दिखाए जाते हैं।

India में ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

क्राफ्टॉन इंक. CEO ने चानघन किम ने बीते दिनों India को Company के लिए महत्वपूर्ण मार्केट बताया है।

उन्होंने कहा, “India क्राफ्टॉन के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है। हम देश में Gamers को मिल रहे मौकों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं And एक मजबूत Gaming इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। हमरा फोकस लगातार Mobile Gaming अनुभव बेहतर बनाने पर है And हम यहां तेजी से उभर रहे स्टार्ट-अप लैंडस्केप में निवेश भी कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here