Bigg Boss 16 : साजिद खान ने सलमान के शो सुंबुल तौकीर खान की उम्र पर कसा तंज, कहा- तुम बच्ची है या अडल्ट?

0
43

Bigg Boss 16 Sajid Khan on Sumbul touqeer Khan: टीवी शो “बिग बॉस 16” आजकल काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहा है। कभी बिग बॉस 16 के घर से अब्दु रोजिक गायब हो जाते है, तो कभी साजिद खान से जुड़ा कोई नया विवाद सामने आता है।

Bigg Boss 16 Sajid Khan on Sumbul touqeer Khan

शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से जमकर लड़ाई करते हुए नजर आ रहे है, कुछ कंटेस्टेंट्स का एक दूसरे में प्यार भी बढ़ रहा है। लेकिन शो की एक कंटेस्टेंट ऐसी है, जिसकी आयु को लेकर काफी प्रश्न उठ रहे है।

ये कोई और नहीं बल्कि टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान है। टीवी शो इमली की एक्ट्रेस की आयु को लेकर उनका खूब मजाक बनाया जा रहा है। अब इसको लेकर साजिद खान ने कुछ ऐसा बोल दिये है, जिसके बाद सुंबुल की आयु को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।

साजिद ने सुंबुल से पूछा ये सवाल

Bigg Boss 16 Sajid Khan on Sumbul touqeer Khan: सलमान खान इन दिनों टीवी शो “बिग बॉस 16” को होस्ट कर रहे है। ये शो सलमान खान के साथ-साथ अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ा चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच साजिद खान और सुंबुल के बीच एक बहस हो गयी। इस दौरान साजिद खान ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद सुंबुल की आयु को लेकर फिर सवाल उठने लगे। शालीन और गौतम के बीच लड़ाई हो रही थी,

इसी बीच सुंबुल इन दोनों के बीच आ जाती है। लड़ाई को शांत करवाने लग जाती है। जब सब शांत हो जाते है, तब साजिद खान सुंबुल पर बहुत गुस्सा हो जाते है। उन्होंने कहा, पहले तूने सब बातें शालीन को बताई और जब दोनों की लड़ाई होने लगी तो शांत करवाने आ गई है ।

तुम चाहती क्या हो सुंबुल ? इसका जवाब देते हुए सुंबुल ने कहा, मैं अपनी लड़ाई को खुद लड़ना चाहती हूं। इसके बाद धीरे-धीरे बहस आगे बढ़ती गई और फिर साजिद खान ने कहा, तू पहले खुद सोच ले कि तुम 18 वर्ष की बच्ची है या फिर 18 साल की अडल्ट।

विवादों में हैं साजिद का नाम

Bigg Boss 16 Sajid Khan on Sumbul touqeer Khan: “बिग बॉस 16” में नजर आने वाले साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) कई आरोप लगा चुकी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर साजिद खान को बिग बॉस के घर से निकालने की मांग की थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here