BPSC 67th PT Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाने वाला है। इस परीक्षा परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी इसे www.bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
BPSC 67th PT Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी कर दी जाएगी। परीक्षा परिणाम जारी होने पर परीक्षार्थी इसे www.bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है की बीपीएससी 67वीं पीटी रिजल्ट अगले ही सप्ताह जारी कर दिया जाने वाला है। परीक्षा के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की ओर से कहा गया था, कि 15 नवंबर तक पीटी का रिजल्ट घोषित कर दी जाएगी। 29 सितंबर को हुई इस परीक्षा में लगभग 70 फीसदी छात्रों ने भाग लिया था। प्रीलिम्स में पास परीक्षार्थी के लिए दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
Also Read-
- Jharkhand News: भारतीय क्रिकेट टीम में ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे झारखंड के सुजीत मुंडा
- Viral Video : सोशल मीडिया पर सोफिया अंसारी ने की सारी हदें पार, फिर हुई ट्रोल
कितनी रह सकती है कटऑफ
अदम्या अदिति संस्थान के परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने यह बताया कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103-106, ओबीसी का कटऑफ 101-103, अनुसूचित जातियों का 93-95, अनुसूचित जनजाति का 95-98, महिला का कटऑफ 95-98 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 100-102 तक की जाने की संभावना है। संकल्प सिविल सर्विसेज पटना के निदेशक डॉ. वीसी झा ने यह बताया कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ लगभग 105 तक रहने की भी संभावना है।
बीपीएससी 68वीं का नोटिफिकेशन जल्द
बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रही है। यानी कुछ ही दिनों में 68वीं सिविल सर्विसेज नोटिफिकेशन का इंतजार कम हो सकता है। बीपीएससी 68वीं पीटी में 150 प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसमें 50 प्रश्न कठिन होंगे। इसके लिए अधिक अंकों का निर्धारण किया जाने वाला है। 50 कठिन प्रश्न दो दो नंबर के भी होंगे। अन्य 100 सवाल 100 नंबर के होंगे। सेक्शन वाइज कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे। टोटल पेपर 200 अंकों का होगा। हार्ड प्रश्नों की पहचान के लिए अलग से स्टार या कुछ पहचान चिन्ह संकेत के लिए रखा जाएगा। इसका अगर गलत उत्तर दिया तो भी नेगेटिव मार्किंग होगी। यानी की तुक्का मारने वाले छात्रों के लिए अब बीपीएससी पीटी की परीक्षा पास करना संभव नहीं होगी याद रखें। एक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा या आधा अंक, यह तय होना बाकी है।
BPSC , Bpsc 67th Exam, BPSC EXAM, Bpsc Exam Dates