अमृत महोत्सव बम्पर ऑफर: 399 रुपये में 300GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

0
88

BSNL के इस plan की वैधता एक manth की होगी और BSNL के इस plan में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इस plan को आप ऑफिस और घर दोनों के लिए ले सकते हैं। इस plan के बारे में BSNL राजस्थान के Twitter handle से ट्वीट करके जानकारी दी गई है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ा तोहफा देते हुए एक शानदार plan पेश किया है। BSNL ने अपने इस plan को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पेश किया है। BSNL ने एक ऐसा plan लॉन्च किया है जिसकी प्राइस कम और फायदे बहुत सारे मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इस plan के बारे में और अधिक

BSNL अमृत महोत्सव बम्पर ऑफर: 399 रुपये में 300GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

BSNL का 399 रु वाला प्लान

आपको सबसे पहले बता दें कि BSNL का यह प्लान एक ब्रॉडबैंड प्लान है। ऐसे में यदि आप ब्रॉडबैंड user हैं तो ही इस plan का रिचार्ज कराएं। BSNL को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कि कम प्राइस में बहुत कुछ चाहते हैं। BSNL के इस 399 रु वाले plan के साथ 200 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी प्राइस स्पीड 10mbps तक होगी।

BSNL के इस plan की वैधता एक manth की होगी और इस plan में सभी network पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इस plan को आप office और घर दोनों के लिए ले सकते हैं। इस plan के बारे में BSNL राजस्थान के Twitter handle से ट्वीट करके जानकारी दी गई है। इस plan को खरीदने के लिए राजस्थान के ग्राहकों के लिए खासतौर पर एक व्हाट्सएप number भी जारी किया गया है। यदि आप राजस्थान के ग्राहक हैं तो इस plan को खरीदने के लिए 9414024365 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।

275 रु में 599 रुपये वाला plan

आपको बता दें कि BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी एक शानदार offers पेश किया था। BSNL ने 75 दिनों की वैधता के साथ एक फाइबर ब्रॉडबैंड plan पेश किया था। BSNL के इस 75 दिनों वाले plan की प्राइस महज 275 रु रखी गई है। BSNL का ऑफर तीन manth के plan के साथ ही मिलेगा और यह ऑफर BSNL Bharat Fibre के लिए है।

BSNL के इस offer के तहत आपको 449 रु, 599 रु या 999 रु वाले में से किसी एक plan को चुनना होगा यानी इनमें से किसी दो plan को आप महज 275 रु में ले सकते हैं, जबकि 999 रुपये वाले plan के साथ 275 रु की छूट मिलेगी। Oneline learning site

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here