Credit Card तो बनकर आ गया घर पर, इसे सही तरह इस्तेमाल करना जानते हैं आप? यहां जानें स्मार्ट तरीका, होगी बड़ी सुविधा आपको, bestbuy credit card, buy best credit card, best buy credit card,
credit card best buys,
How to use credet cards: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपने अप्लाई किया था जो अब आपके घर पर डिलीवर हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके बारे में कि इसका सही तरह से इस्तेमाल कैसे करना है . कई लोगों के लिए गलत तरीके से किया गया प्रयोग उनके लिए बड़ा सिरदर्द बना जाता है.
और पढ़ें –
- Indian Rer Currency: अगर आपके पास है 1 रुपये का ये खास सिक्का, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़ रुपये
- Earn Money: 1 रुपये का Note आपको मिनटों में बना देगा लखपति! एक नोट के बदले मिलेंगे 7 लाख, जानिए कैसे?
दरअसल, क्रेडिट कार्ड का बिल (how to use credet cards) यदि समय पर नहीं चुकाने पर उन यूजर को भारी-भरकम यानि (40 प्रतिशत तक से भी ज्यादा) ब्याज चुकाना पड़ जाता है. ऐसे में आपको इसके बारे में कुछ खास बातों पर अभी से ध्यान देना जरुरी हो जाता है, ताकि आपको बाद में परेशान न हों और इस कार्ड का शानदार बेनिफिट भी आप ले सकें.
सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं, तो आप सुनिश्चित करें कि आप अपनी मुलभुत जरूरतों के आधार पर सही कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप अपनी आय का एक बहुत बड़ा हिस्सा यात्रा पर खर्च करते हैं, जैसे कि उड़ान टिकट, होटल, और बहुत ऐसे कुछ बुक होते हैं उसके लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे आप कुछ रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं.
ईएमआई में बिल का पेमेंट करें वह अच्छा होता है.
क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने का एक सबसे बेहतर और अच्छा तरीका है, की अपनी खरीदारी को मासिक किस्त में बदलना. इससे आपको अपनी सुविधा के अनुसार बिलों का भुगतान करें. इससे आप पर बड़ी राशि चुकाने का दबाब कभी नहीं रहेगा.
पर्सनल लोन का विकल्प इमरजेंसी में ही चुनें
देखा जाए तो कई ऋणदाता अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स को अपनी अप्रयुक्त क्रेडिट सीमा (unused credit limit ) को मामूली इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन में बदलने की परमिशन देते हैं. यह क्रेडिट कार्ड यूजर्स को उनकी तत्काल जरूरतों को कुछ ही टाइम में पूरा करने में मदद करता है.
रिवॉर्ड पॉइंट का यूज कर करें ऑनलाइन खरीदारी के लिए
जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) 2x रिवॉर्ड पॉइंट ऑफर करते हैं. बैंक बाजार का कहना है, कि खरीदारी में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा सही है.
अपने रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम जरूर करें
बैंक सभी अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट आदि पर छूट पाने के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम की परमिशन देते हैं. ये रिवॉर्ड पॉइंट यूजर्स को स्पेशल शॉपिंग वाउचर, कैशबैक और रिचार्ज वाउचर प्रदान करते हैं.