Crorepati Calculator: मात्र ₹200 की बचत करके ₹32 लाख, फिर उसको कैसे बनाएं 1 करोड़, बस पूरी करनी होगी ये शर्त, sip crorepati calculator, sbi crorepati calculator, crorepati calculator moneycontrol, crorepati calculator india, how to be a crorepati calculator,
- Public Money Scheme: अपने जन धन खाता खोलने के लिए इन नियमों का पालन करें
- Rupee vs dollar 80 रुपए का हुआ एक डॉलर, जानिए आप पर क्या असर पड़ेगा
- Old Coin: 25 पैसे के सिक्कों से चमकाएं अपनी किस्मत, इस तरह बेचकर कमाएं लाखों रुपए
Crorepati Calculator: अगर आप हर रोज 200 रुपए की सेविंग करते है और आप हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम पर निवेश करते है, तो अगले 20 वर्ष में आपके पास करीब 32 लाख रुपए जमा होंगे. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स होता है.
PPF पर अभी आपको 7.1 % सालाना कंपाउंडिंग (Compound Interest) के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है. PPF स्कीम आपको जीवन में करोड़पति भी बना सकती है. अगर PPF के जरिए 1 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की प्लानिंग कर रहे है, तो यह सपना भी आपका पूरा हो सकता है.
Crorepati Calculator: मात्र ₹200 की बचत करके ₹32 लाख, फिर उसको कैसे बनाएं 1 करोड़
PPF में निवेश
पोस्ट ऑफिस (Post office) या बैंक ब्रांच में जा कर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट मात्र 500 रुपए में आसानी से खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना आप 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते है. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 15 वर्ष होती है. परन्तु, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 वर्ष के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड करने की सुविधा है.
कैसे तैयार होगा 32 लाख का फंड?
यदि आप रोज 200 रुपए बचाते हैं, तो हर महीने आप लगभग 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे. अब अगर 6000 रुपए मंथली आप PPF अकाउंट में निवेश करें और इसे 20 वर्ष तक बनाए रखें तो, मैच्योरिटी पर 3,195,984 रु मिलेंगे. यह कैलकुलेशन 7.1 % सालाना इंटरेस्ट दर अगले 20 तक के लिए मानकर की गई है. इंटरेस्ट दर बदलने पर मैच्योरिटी की अमाउंट बदल सकती है. PPF में कम्पाउंडिंग प्रतिवर्ष होती है.
कम उम्र में शुरू करने का फायदा
मान की आपकी उम्र 25 वर्ष है और आपकी 30 से 35 हजार मंथली इनकम है. शुरुआत के दिनों में आप पर ज्यादा लायबिलिटी नहीं होती है, ऐसे में आप के लिए रोज 200 रुपए की सेविंग करना आसान है. इस तरह से,आपकी 45 साल की उम्र होने तक PPF से आपको लगभग 32 लाख रुपए का फंड मिल सकता है.
PPF के फायदे
PPF अकाउंट खुलवाने के अनेक बेनिफिट हैं. सबसे बड़ा लाभ आपको टैक्स सेविंग में होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि PPF में 1.50 लाख रुपए सालाना के डिपॉजिट पर 80C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन आप ले सकते हैं. इसके लिए मैच्योरिटी का फंड और इंटरेस्ट की इनकम भी टैक्स फ्री होती है.
PPF पर कैसे जुड़ता है ब्याज
आपके PPF खाते में हर महीने की 5वीं तारीख से आखिरी तारीख तक जो भी रकम होती है, उस पर इंटरेस्ट जुड़ता है. इसलिए महीने की 5 तारीख का ध्यान आप रखें और उसके पहले अपना मंथली योगदान अवश्य कर दें. इसके बाद अगर खाते में पैसा आ जाता है, तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख से पहले आपके खाते में हो.
कैलकुलेटर: कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड
PPF की मेच्योरिटी 15 वर्ष की होती है, और खाते में प्रत्येक महीने अधिकतम 12500 रुपए जमा कर सकते हैं, यानी प्रत्येक साल 1.5 लाख रुपए. यहां परआपको मेच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख के पहले 12500 रुपए का अधिकतम योगदान करना पड़ेगा .
7.1% सालाना इंटरेस्ट के हिसाब से मेच्योरिटी पर टोटल वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी. PPF खाते को मेच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करनें का भी ऑप्शन है. ऐसे में 25 वर्ष तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट से आपके निवेश की टोटल वैल्यू 1.03 करोड़ रुपए (Crorepati Calculator) होगी.
कैलकुलेटर: 15 साल की मेच्योरिटी पर कितना फंड?
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए इंटरेस्ट दर: 7.1 % सालाना 15 साल बाद मेच्योरिटी पर अमाउंट: 40,68,209 रुपए टोटल निवेश: 22,50,000 रुपए इंटरेस्ट का फायदा: 18,18,209 रुपए
कैलकुलेटर: 1 करोड़ के फंड के लिए
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए इंटरेस्ट दर: 7.1 % सालाना 25 वर्ष बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए टोटल निवेश: 37,50,000 रुपए इंटरेस्ट का फायदा: 65,58,015 रुपए PPF