Demat accounts News: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने शुक्रवार को निवेशकों के लिए बिक्री सौदों को लेकर अपने डीमैट खातों (demat account) में प्रतिभूतियां रोकने यानी ‘ब्लॉक’ करने की व्यवस्था को जरूरी कर दिया है .फिलहाल निवेशकों के लिये यह सुविधा ऑप्शनल किया है.
Demat accounts News: पीटीआई की खबर के अनुसार , भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक सर्कुलर में बोला कि बिक्री सौदा करने वाले निवेशकों के डीमैट खातों (प्रतिभूतियों और शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखने का खाता) में ‘ब्लॉक’ व्यवस्था 14 नवंबर से जरूरी हो जाएगी.
Read Also-
- Travel Now Pay Later: फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं पर पैसों की बहुत तंगी हैं? परेशान न हों, EMI से पेमेंट का खुला है ऑप्शन
- Keyword research kaise kare? (5 min में) Best Keyword Research Kaise Kare
Share बिक्री सौदे के लिए डीमैट अकाउंट में BLOCK सिस्टम 14 नवंबर से
इस व्यवस्था के तहत बिक्री सौदा करने को इच्छुक निवेशकों के शेयरों को संबंधित समाशोधन निगम के पक्ष में उसके डीमैट खाता में ब्लॉक कर दिया जाएगा.
जुलाई में ‘ब्लॉक’ व्यवस्था लाने का फैसला किया था
Demat accounts News: उल्लेखनीय यह है कि नियामक ने जुलाई में ‘ब्लॉक’ व्यवस्था लाने का फैसला किया था. इसके तहत 1 अगस्त से निवेशकों के पास यह विकल्प रहता कि वे एक बिक्री सौदे के लिए अपने डीमैट खातों (demat account) में प्रतिभूतियों को रोक सकते हैं.
निवेशकों के लिए प्रारंभिक भुगतान पद्धति का विकल्प भी उपलब्ध किया है. इस विकल्प के तहत शेयर ग्राहक के डीमैट खाते से संबंधित क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता हैं.
अभी व्यवस्था क्या है
अगर प्रारंभिक भुगतान व्यवस्था के तहत बिक्री सौदा नहीं हो पाता है तो उन शेयरों को ग्राहक के खाते (demat account) में वापस कर दिये जाते है. इस प्रक्रिया में टाइम लगता है और इसमें लागत भी जुड़ी है.
सेबी (SEBI) ने अब डिपॉजिटरी, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन और शेयर बाजारों के साथ व्यापक सलाह के बाद यह फैसला किये है कि सभी शुरुआती भुगतान लेनदेन के लिये ‘ब्लॉक’ व्यवस्था की सुविधा जरूरी होगी.for students Ncert Solution