Dreamfolks IPO Share Listing: एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर कंपनी Dreamfolks के शेयरों की लिस्टिंग आज धमाकेदार रहा है।
कंपनी के शेयर NSE पर 56.04 फीसदी प्रीमियम के साथ 508.70 रुपए पर लिस्ट हुए थे। वहीं BSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 54.91फीसदी प्रीमियम के साथ 505 रुपए पर हुआ है।
Dreamfolks IPO की धमाकेदार लिस्टिंग
Dreamfolks का IPO का इश्यू प्राइस 326 रुपए था। धमाकेदार लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में लगातार तेजी जारी हैं ।
DreamFolks का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खुला हुवा था। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल था।
निवेशकों का इसे शानदार रिस्पांस मिला और सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था ।
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 37.66 गुना और खुदरा निवेशका का 43.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था ।
इस इश्यू के लिए दो रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
कंपनी ने आईपीओ के लिए 308 से 326 रुपये का प्राइस बैंड रखा था और ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ये इश्यू से करीब 562 करोड़ जुटाएगी। Dreamfolks IPO Share Listing