FD Investment के हैं शानदार फायदे, जानिए

0
101

FD Investment के हैं शानदार फायदे, जानिए, FD INVESTMENT FD BENEFITS IN HINDI, FD INVESTMENT TIPS, INVESTMENT TIPS 2022, FD, FD INTEREST RATE

FD Investment Benefits In Hindi: बैंकों का फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) निवेश करने (Investment) का एक भरोसेमंद ऑप्‍शन है. FD में निवेश की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक की समय के लिए मिलती है.

Read Also-

बाजार की स्थिति चाहे कितने ही बुरी क्यों नही हों जाए पर आपको FD पर निश्चित ब्याज मिलेगा ही मिलेगा, और इस मामले में बैंको से ज्यादा भरोसा और किसी में नहीं किया जा सकता है। आइये जानते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश (Fixed Deposit) के अनेक फायदों के बारे में.

FD Investment के हैं शानदार फायदे, जानिए

एमेजेन्सी में निकल सकते हैं पैसे

FD करने के बाद आपके पास यह अवसर रहता है कि आप मैच्‍योरिटी से पहले भी पैसा निकला सकते हैं. हालांकि, प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉअल के लिए आपको कुछ चार्ज देने पड़ते है. अलग-अलग बैंकों में यह नियम भी अलग-अलग होता है. FD की इसी खासियत के चलते इसे लिक्विड निवेश (Liquid Investment)भी कहा जाता है. अगर अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो आप तुरंत FD से पैसा निकाल सकते हैं

लोन भी मिल जायेगा आप 

FD की एक और खासियत यह भी है कि आप इसके बदले लोन भी ले सकते हैं. अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाये तो बिना एफडी को तुड़वाए आप इसके बदले लोन ले सकते हैं. आमतौर पर जितने रुपये की एफडी होती है, उसका 90 प्रतिशत तक लोन के रूप में आसानी से मिल जाता है. अमूमन एफडी की एवज में मिलने वाले लोन पर ब्‍याज एफडी से एक प्रतिशत अधिक होता है.

मिलता यही निश्चित ब्याज

ब्‍याज दरों में कोई बदलाव का असर नहीं होता है. एक बार जिस ब्‍याज दर FD में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटी मिलेगा.

FD है रिस्‍क फ्री इन्वेस्टमेंट

FD को देश में सबसे ज्यादा रिस्क फ्री निवेश ऑप्‍शन माना जाता है. बैंकों पर आरबीआई की निगरानी रहती है. किसी दूसरे जमा विकल्‍पों के मुकाबले एफडी एक सेफ ऑप्‍शन है.Lean Others

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here