म्यूचल फंड में एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का 15 x 15 x 15 नियम क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो अब देर ना करें

0
46

Formula of 15X15X15: बीते एक वर्ष से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। हालांकि, इसके बावजूद भी निवेशकों का भरोसा अभितक डगमगाया नहीं है।

हाल के वर्षों में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह है कि छोटी बचत योजनाओं सहित FD पर ब्याज दरों में कटौती की गई है। इसके चलते निवेशक अधिक रिटर्न के लिए म्यूचुअल का रुख कर रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंड के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर लगभग 40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश करते हैं तो आपको 15X15X15 नियम को जरूर जाननी चाहिए। यह कम टाइम में आपको करोड़पति बनाने में हेल्प करेगा।

Formula of 15X15X15 क्या है?

सरल शब्दों में बताये तो 15X15X15 नियम तीन फैक्टर के इर्द-गिर्द घूमता है, निवेश मूल्य, निवेश अवधि और अपेक्षित रिटर्न। और इस नियम को अमल में लाने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को सबसे अच्छे मैकेनिज्म के रूप में देखा जा रहा है। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में प्रति महीने 15,000 रुपये निवेश करते हैं और उस पर सालाना 15 % की दर से रिटर्न मिलता है तो आप अगले 15 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। अगर उसी SIP को अगले 15 साल और जारी रहते हैं तो आपका कर्पस बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो जाएगा। यह कम्पाउंडिंग की खूबसूरती है।

म्यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा कायम है।

पिछले एक साल से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी निवेशकों का भरोसा डगमगाया तक नहीं है। एम्फी के डाटा के अनुसार, सितंबर महीने में SIP के जरिय 12,976 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था । वहीं, वित्त वर्ष 23 के पहले 6 महीनों में, SIP में प्रवाह लगभग ₹74,234 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि (अप्रैल से सितंबर) में दर्ज ₹56,454 करोड़ से 31.5% ज्यादा है। FY22 में, SIP के जरिये रिकॉर्ड 1,24,566 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here