Hindustan Zinc (हिन्दुस्तान जिंक) के शेयर धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! कंपनी ने 1000 % से अधिक के डिविडेंड का किया ऐलान, hindustan zinc dividend, hindustan zinc, hind zinc share price, hindustan zinc share price, hindustan zinc share, tata power dividend
हिन्दुस्तान जिंक ने stock market को दी गई जानकारी में बताया है कि वह अपने शेयर धारकों को 1050 % का डिविडेंड देगी. company ने कहा है कि 13 जुलाई को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई है.
नई दिल्ली. के वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को बुधवार कोअपने शेयर होल्डर को बताया कि उसके बोर्ड ने शेयर धारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने यह भी कहा कि 13 जुलाई को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है . हिन्दुस्तान जिंक अगले वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल 8,873 करोड़ रुपये का डिविडेंड देने वाली है.
stock market को भेजी गई सूचना में company ने कहा, “हम आपको सूचित करते हैं, कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13 जुलाई को हुई इस बैठक में कंपनी के 2 रुपये की फेस वैल्यु वाले प्रति शेयर पर 21/- (1050 फीसदी) का डिविडेंड देने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है.”
Table of Contents
Hindustan Zinc (हिन्दुस्तान जिंक) के शेयर धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी
क्या होगी रिकॉर्ड डेट जरूर जानें
company ने बताया है, कि अंतरिम डिविडेंड देने के लिए company ने 21 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी ने कहा है, कि डिविडेंड का भुगतान तय समय सीमा के अंदर किया जाएगा. आपको बता दें अमूमन रिकॉर्ड डेट से एक ही दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है। इस तिथि तक शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड दिया जाता है. रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी अपने शेयर धारकों का डेटा चेक भी करती है.
क्यों शेयरों में आया उछाल
हिन्दुस्तान जिंक के शेयर बुधवार को NSE पर 2.02 % की तेजी के साथ 271 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इस साल अब तक इस शेयर ने 14.53 % की गिरावट आई है. पिछले एक महीने के अंदर यह शेयर करीब 1.50 % टूटा है. पिछले एक साल में ये शेयर लगभग 20 % नीचे आया है. इसका 52 हफ्तों का High 408 रुपये और 52 हफ्तों का लो 242.40 रुपये है. विश्लेषक कंपनी के शेयरों को बेचने की भी सलाह दे रहे हैं.
कंपनी का प्रोडक्शन और बढ़ा
हिन्दुस्तान जिंक ने पिछले सप्ताह बताया था कि कंपनी का माइनिंग प्रोडक्शन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14 % बढ़कर 2,52,000 टन हो गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि उसके कई कारखानों में आयरन ओर का उत्पादन बढ़ा है। हिन्दुस्तान जिंक एक भारतीय कंपनी है, जो भारत में जिंक, सिल्वर और लेड की माइनिंग कई वर्षों से करती है. कंपनी के पास पवन उर्जा के प्लांट भी हैं। इनकी पेरेंट कंपनी वेदांता ग्रुप है। हिन्दुस्तान जिंक का market cap 1.13 लाख करोड़ रुपये का है।