ITC Share Price: सभी कारोबार सेगमेंट में कंपनी की मजबूत प्रदर्शन जारी है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के अच्छे नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी किया है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दी है
ITC Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) का शेयर मंगलवार, यानि 2 अगस्त 2022 को शानदार तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में ITC ने दमदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर आया. पहली तिमाही में बेहतर मुनाफे से कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्ते की ऊंचाई 316.65 रुपए पर पहुंच गया है .
सभी कारोबार सेगमेंट में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन जारी किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के अच्छे नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी किया है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिये है.
ITC Share Price: कंपनी ने कमाया मुनाफा, अब शेयर दिखाएगा दम
Read Also-
- आज कल इंटरनेट पर छाया है ये बेशकीमती Pink Diamond, कौन-से रंगीन हीरे अब तक रहे है, अनमोल- देखिए तस्वीरें
- आईटीआर (ITR) क्या होता है ? | आइटीआर (ITR) किसे File करना होता है?
- Mudra Loan Apply Online, घर बैठे पाए 10लाख तक लोन आसानी से?
कैसे रहे ITC के नतीजे?
आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 33.46 प्रतिशत बढ़कर 4,462.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है . एक वर्ष पहले की समान तिमाही में उसने 3,343.44 करोड़ रुपये का बड़ा मुनाफा कमाया था. अलग-अलग व्यापारों में अच्छे प्रदर्शन के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा.कंपनी की परिचालन आय अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25 प्रतिशत बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई. एक वर्ष पहले की इसी अवधि में यह 14,240.76 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के अनुसार, जून तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों ने व्यापार और उपभोक्ता भावनाओं में बहुत तेजी के साथ और गति पकड़ी. हालांकि, जियोपॉलिटिकल संकट और लगातार सप्लाई चेन में बाधाओं के कारण कमोडिटीज की कीमतें और बढ़ गईं है
.सभी मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट पुनीत पाटनी ने बताया , ITC ने उम्मीदों को मात देते हुए और सभी मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छे मजबूत परिणाम दर्ज किए हैं. टैक्सेज में स्थिरता और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा निवारक कार्रवाइयों ने कंपनी को सिगरेट कारोबार में अवैध चैनलों से वॉल्यूम हासिल करने में सक्षम बनाया है. एफएमसीजी कारोबार में साल -दर-साल वैल्यूम ग्रोथ देखी जा रही है और यह बड़ी महंगाई माहौल के बावजूद मार्जिन को बनाए रखने में सक्षम है.
ITC पर ब्रोकरेज हाउस की सलाह
CLSA- Outperform
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ITC के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 330 रुपए का किया. 1 अगस्त को शेयर 307.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस कीमत से शेयर में आगे 7 प्रतिशत तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मोबिलिटी में रिकवरी से रेवेन्यू और मार्जिन में स्ट्रॉन्ग रिकवरी में सहयोग मिली है . जबकि सिगरेट बिजनेस ने 25 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की और मार्जिन 74 प्रतिशत पर स्थिर रहा. नॉन-एफएमसीजी में बहुत तेजी से सुधार हुआ. यह CLSA का पसंदीदा विकल्प रहा है. इसने FY23-24 आय अनुमानों को 8 प्रतिशत बढ़ाया.
Jefferies- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने आईटी के शेयर पर Buy रेटिंग को बरकरार रखी है. इसके साथ ही उसने प्रति शेयर टारगेट 305 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपए का किया. 1 अगस्त को शेयर 307.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 17 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है. जेफरीज ने कहा होटल और पेपरबोर्ड्स में अच्छे प्रदर्शन से 1QFY23 का नतीजा शानदार रहा. पहली तिमाही में होटल्स ने बेहतर परफॉर्म किया है. 10 सालो में तिमाही रेवेन्यू और Ebitda सबसे अधिक रहा है .
JP Morgan- Overweight
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने ITC पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 305 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया. 1 अगस्त को शेयर 307.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 14 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकते है. ब्रोकरेज के अनुसार , Q1 अनुमान से बेहतर रहे. सभी सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन रहा. वैल्यूम में रिकवरी से सिगरेट EBIT ग्रोथ सालाना आधार पर 29 प्रतिशत पर रहा.
इसके अलावा, ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने ITC पर ओवररेट की रेटिंग को बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 293 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये का किया.
TAGS: ITC FMCG, STOCKS, SHARE BAZAAR, BROKERAGE REPORT