Lic ipo : एलआईसी के आईपीओ, Lic ipo date 2022, Lic ipo date 2022 price, Lic ipo gmp, Lic ipo good or bad, Lic ipo date postponed, Lic ipo date chittorgarh, Lic ipo for policyholders, Lic ipo zerodha, Lic ipo date, Lic share price, Lic ipo आदि सवाल आपके मन में है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े
आज खुलेगा LIC IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानिए हर एक बात
LIC का IPOआज बुधवार 4 मई को 10 बजे सभी रिटेल निवेशकों के लिए खुल जाएगा. LIC IPO में बड़े निवेशकों के लिए 2 मई 2022 को ही ओपन हो गया था. बड़े निवेशकों के द्वारा 5627.3 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया गया है.
देश के सबसे बड़े IPO का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. LIC का IPO 4 मई आज बुधवार को 10 बजे सभी रिटेल निवेशकों के लिए गया जाएगा. यह IPO 9 मई तक सभी निवेशक के लिए खुला रहेगा. जिनके भी पास डीमैट अकाउंट है, वो 15 हजार रुपए लगा कर एक लॉट खरीद सकते है।
LIC का IPO में बड़े निवेशकों के लिए 2 मई 2022 को ही खुल गया था. बड़े निवेशकों की तरफ से 5627.3 करोड़ रुपये का निवेश कर लिया गया है. बड़े निवेशकों ने 949 रुपये प्रति शेयर के दर पर 5,92,96,853 इक्विटी शेयर के आवेदन दिए हैं. इस IPO में बड़े निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ रुपये के LIC शेयर रिजर्व रखे गए हैं.
आईपीओ का पूरा डिटेल
LIC IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर है.
LIC IPO का लॉट साइज 15 शेयर का है.
LIC IPO में खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट ले पाएंगे.
LIC IPO में सरकार की बिक रही है 3.5 फीसदी हिस्सेदारी .
LIC IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का.
LIC IPO 17 मई को लिस्ट हो सकता है.
LIC IPO में रिटेल निवेशकों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट.
LIC IPO में एलआईसी के बीमाधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट.
मार्किट एक्सपर्ट्स की क्या है राय
सभी दिग्गज ब्रोकरेज और मार्केट बड़े एक्सपर्ट LIC IPO में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का भी कहना है कि इस IPO में पैसा लगाया जा सकता है. और इंवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीना ने भी कहा की इस IPO में पैसा लगाया जा सकता है. सेम्को सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड येशा शाह के अनुसार भी LIC IPO में इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी।
बड़े निवेशकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स
इस IPO को बड़े निवेशकों की ओर से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बड़े निवेशकों के रूप सामने आने वाले नाम में सोसाइटी जेनरेल, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, बीएनपी इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी, यूटीआई म्यूचुअल फंड, इनवेस्को इंडिया और सेंट कैपिटल फंड शामिल रहे हैं. वहीं इन विदेशी निवेशकों के अलावा घरेलू निवेशकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड,मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी ट्रस्टी, निप्पॉन लाइफ, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, लार्सन म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ने हिस्सेदारी की है.
LIC IPO में आप घर बैठे ऑनलाइन लगा सकते हैं बोली, इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं आप
पेटीएम मनी (Paytm Money)
(1.) इसके लिए आपको पेटीएम मनी के होम स्क्रीन पर आईपीओ सेक्शन में जाएं।
(2.)अगर आप एक पॉलिसीधारक हैं तो आईपीओ डिटेल्स पेज पर ‘ इनवेस्टर टाइप ‘ के नीचे पॉलिसी होल्डर्स को सेलेक्ट करें फिर
(3.)एलआईसी आईपीओ विकल्प को चुनकर इसमें ‘करंट एंड अपकमिंग’ टैब पर क्लिक करें तथा अब ‘अप्लाई नाउ’ ऑप्शन को पर क्लिक करें उसके बाद
(4.)अब आईपीओ का बिड पेज खुलने पर, नए पेज पर आप आईपीओ आवेदन के लिए कीमत और क्वांटिटी भर दें फिर
(5.)अब ‘एड यूपीआइ डिटेल्स’ के ऑप्शन सेक्शन में अपना यूपीआई आईडी डालें फिर अप्लाई पर क्लिक करें.
जेरोधा (Zerodha)
(1.) जेरोधा ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म से भी एलआईसी आईपीओ में आप ऑनलाइन निवेश कर सकते है. इसके लिए आपको जेरोधा में डीमैट अकाउंट खोलना होगा , है तो ठीक है , नहीं तो console.zerodha.com/dashboard पर विजिट करें.
(2.) डीमैट अकाउंट है तो पोर्टफोलियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद आईपीओ पर.
(3.) आईपीओ की लिस्ट में से एलआईसी को सर्च करें और आईपीओ सेलेक्ट करें.
(4.) अब अपनी payment ऑप्शन का चयन करें या यूपीआई आईडी दर्ज करें.
(5.) यूपीआई आईडी डालने के बाद अपनी बोली लगाएं.
(6.) फिर इनवेस्टर टाइप का चयन करे
(7.) यदि कट ऑफ प्राइस पर आप बोली लगाना चाहते हैं, तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें. और अगर अन्य कीमत पर बोली लगाना चाजते हैं तो प्राइस फिल्ड में उसे दर्ज अवश्य करें.
(8.) जब आप ये सारे स्टेप्स को पूरे कर लें तो सब्मिट बटन को दबाएं.
(9.) इसके बाद आपके यूपीआई ऐप पर आई मेंडेट रिक्वेस्ट को स्वीकार कर दें है.
(10.) ये सब करने के बाद आपको एक्सचेंज के द्वारा आपको एसएमएस से सूचित कर दिया जायेगा की आपका आवेदन मिल चुका है.
LIC IPO Status जरूर देखें
s. number | Status | Date |
1. | Offer start | 2022-05-04 |
2. | Offer end | 2022-05-09 |
3. | Allotment finalisation | 2022-05-12 |
4. | Refund initiation | 2022-05-13 |
5. | Demat transfer | 2022-05-16 |
6. | Listing | 2022-05-17 |
7. | Mandate end | 2022-05-24 |