Loan: Loan Installment: कम करने में ही समझदारी है, एक % और महंगी हो सकती है आपके घर की किस्त, installment loans,installment loans near me,installment,installment loans explained,installment loans for bad credit,
शुक्रवार को आरबीआई के रेपो दर में 0.50 % की बढ़त अंतिम बढ़त नहीं है। अभी भी आने वाले चार-पांच महीने में कम से कम एक % की बढ़त कर्ज के इंटरेस्ट में होने की उम्मीद है। इससे आपका बजट गड़बड़ा भी सकता है। बजट को संतुलन बनाए रखने और ज्यादा इंटरेस्ट के असर से बचने का गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट तो चलिए जानते है।
इन्हें भी पढ़ें –
- ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस, क्लेम के लिए ये नियम जानना जरूरी
- Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के इस रिटेल स्टॉक में बनेगा बढ़िया मुनाफा! 5 दिन में 32% उछला शेयर, देखें अगला टारगेट
कम ब्याज पर कर्ज लेने का टाइम अब एक इतिहास बन गया है। कोरोना में लोगों को ऐसा अवसर मिला था, जिसमें अब तक के इतिहास में सबसे कम इंटरेस्ट दर पर कर्ज मिल रहा था। आरबीआई का रेपो दर चार % पर था। बैंक 6.4 % के ब्याज पर कर्ज दे रहे थे। करीब दो साल तक लोगों को इसका फायदा मिला। पर पिछले तीन महीने में 1.40 % रेपो दर बढ़ने के बाद अब एक बार फिर से महंगे कर्ज का दौर शुरू हो गया है।
Loan: Loan Installment कम करने में ही समझदारी है
बढ़ती हुई इंटरेस्ट दर का ज्यादा असर घरों की खरीदी पर डालती है। क्योंकि ये कर्ज लंबे टाइम के लिए होते हैं। इनकी रकम भी ज्यादा होती है। ज्यादातर कर्ज फ्लोटिंग Rate पर लिए जाते हैं। फ्लोटिंग का मतलब कि आरबीआई जैसे ही Rate घटाएगा या बढ़ाएगा वैसे ही कर्ज पर इसका असर शुरू हो जाता है। इससे मतलब नहीं कि आपने बेस रेट, बीपीएलआर, एमसीएलआर या फिर ईबीएलआर पर कर्ज लिया है। यह सभी ब्याज Rates के अलग-अलग तरीके हैं।
कर्ज लेने वाले हैं, तो फ्लोटिंग का विकल्प चुनें
अभी कर्ज ले रहे हैं, तो हाइब्रिड कर्ज का विकल्प चुन सकते हैं। पहले तीन वर्ष के लिए फिक्स दर वाले कर्ज को लें। बाद में इसे आप फ्लोटिंग दर में बदल लें। इससे यह होगा कि ब्याज रेट में उतार-चढ़ाव कर्ज की अवधि या किस्त को प्रभावित नहीं करेगी। याद रखें कि फिक्स्ड रेट फ्लोटिंग रेट की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
कम ब्याज दर वाले बैंकों में लोन बदलें
Loan: Loan Installment: निवेश सलाहकार अर्चना पांडे का यह कहना है, कि पुराने कर्जदार हैं, या अभी कर्ज लेने वाले हैं। दोनों स्थितियों में आपको सभी बैंकों के कर्ज की इंटरेस्ट दर को जांचना चाहिए। हर Bank की ब्याज दर अलग होती है। कुछ बैंक प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर देते हैं। अगर सस्ते दर पर कर्ज (loan)पहले ही लिया है तो फिर बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा। क्योंकि यह आपको अभी भी कम ही दर पर होगा। पर अगर ज्यादा ब्याज दर का भुगतान कर रहे हैं, तो उसे कम दर वाले बैंकों में बदल सकते हैं।
एनबीएफसी ज्यादा ब्याज लेती हैं
वैसे एक दो गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर एनबीएफसी ज्यादा ब्याज लेती हैं। क्योंकि उनका फंड ही ज्यादा लागत पर आता है।
अगर आपकी आय ठीक-ठाक है, सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप उसे बैंक में बदल सकते हैं। ध्यान रखें कि दोनों की ब्याज दर में कम से कम आधा फीसदी का अंतर तो हो ही।
क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल बहुत अच्छा है तो मोलभाव भी कर सकते हैं और बैंक से कम दर पर कर्ज ले सकते हैं।
पुराने कर्जदार हैं तो ईबीआर को चेक करें
अगर अक्तूबर, 2019 से पहले का कर्ज है तो संभावित रूप से यह एमसीएलआर या बेस रेट या बीपीएलआर में हो सकता है। अक्तूबर, 2019 के बाद के कर्ज एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (ईबीआर) के तहत दिए जाते हैं।
कर्ज पुराना है तो इसकी ब्याज दर देखें। अगर ज्यादा ब्याज है तो मामूली शुल्क भरकर इसे ईबीआर में ला सकते हैं। इससे कुछ बचत हर महीने होगी, जो लंबे समय में ज्यादा दिखेगी।
किस्त बढ़ने पर बजट गड़बड़ा रहा है तो फिर कर्ज के समय को बढ़वा सकते हैं। कर्ज का समय रिटायरमेंट पर निर्भर होगा जो 60-65 साल की उम्र तक होता है।