Milk Price Hike: आज से इतना महंगा हुआ दूध, Amul और Mother Dairy ने 5 महीने में दूसरी बार बढ़ाए दाम, अमूल, थोक महंगाई ,Wholesale Inflation, मदर डेयरी, अमूल (Amul) महंगाई दर,
दोनों प्रमुख डेयरी कंपनियों ने इससे पहले मार्च में भी दूध के दाम बढ़ाया था .अमूल ने 01 मार्च 2022 से दूध की दामों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस टाइम कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था. कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाना पड़ रहा हैं. वहीं मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की दामों में 02 रुपये लीटर का इजाफा किया था।
थोक महंगाई (Wholesale Inflation) और खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के आंकड़ों में भले ही नरमी आने लगी हो, लेकिन आम लोगों को फिलहाल राहत मिलने के संकेत बिल्कुल नहीं दिख रहे हैं.
Also Read-
- टेक्नालाजी व इंफ्रास्ट्रक्चर से खेती में बढ़ेंगे रोजगार : तोमर
- PM Kisan Yojana: खुशखबरी! PM किसान योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने दी ये बड़ी छूट
- Android 13: आपके Smart phone में कब आएगा नया Android OS? यहां जानें डिटेल
Milk Price Hike: आज से इतना महंगा हुआ दूध
दूध बेचने वाली प्रमुख कंपनियों अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने पिछले 5 महीने के दौरान दूसरी बार दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. दोनों डेयरी कंपनियों के पैकेट वाले दूध के दाम आज यानि बुधवार से फिर से बढ़ गए हैं. दूध लगभग सभी घरों में रोज उपयोग होने वाला उत्पाद है. ऐसे में फिर से इनके दाम बढ़ने से लगभग सभी घरों के बजट पर असर पड़ना तय है.
आज से लागू हो गए बढ़े दाम
Milk Price Hike: गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की दामों में बढ़ोतरी का ऐलान मंगलवार को शाम में किया. कंपनी ने कहा कि दूध की बढ़ी दामे गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त यानी बुधवार से लागू हो जाएंगी. इसके बाद आज से अमूल के दूध के दाम 02 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ए गए . कंपनी ने कहा कि अब 500 ml अमूल गोल्ड की दाम बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपया में मिलेगा.
इस कारण हुआ दूध महंगा
Milk Price Hike: गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बयान में कहा कि दाम में इस बढ़ोतरी का मतलब एमआरपी में चार फीसदी की तेजी है, जो एवरेज फूड इंफ्लेशन की तुलना से कम ही है. कंपनी ने कहा कि ऑपरेशन की ओवरऑल लागत बढ़ने और दूध के उत्पादन की दाम बढ़ने के चलते उसे दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है. कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में अभी पशुओं के चारे की लागत करीब 20 फीसदी बढ़ चुकी है.
मदर डेयरी ने भी बढ़ा दिए दाम
अमूल के दाम बढ़ाने के कुछ ही देर बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दामो में बढ़ोतरी की जानकारी दी. मदर डेयरी ने मंगलवार को देर शाम जारी एक बयान में बताया कि उसने दूध के दाम 02 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. मदर डेयरी के दूध के बढ़े दाम भी आज यानी बुधवार से ही प्रभावी हुआ हैं. अब मदर डेयरी का फूल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह टोन्ड मिल्क का दाम बढ़कर 51 रुपये लीटर और डबल टोन्ड का दाम बढ़कर 45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इनके अलावे अब काऊ मिल्क 53 रुपये लीटर में और बल्क वेंडेड मिल्क 48 रुपये लीटर में मिलेगा.
5 महीने में इतना महंगा हुआ दूध
दोनों प्रमुख डेयरी कंपनियों ने इससे पहले मार्च में ही दूध के दाम बढ़ा दिए थे. अमूल ने 01 मार्च 2022 से दूध की दामों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस टाइम कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था. कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाना पड़ रहा हैं. वहीं मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की दामों में 02 रुपये लीटर का इजाफा किया था. इस तरह देखें तो पिछले 5 महीने के दौरान दूध के दाम 04 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. Amul और Mother Dairy