Money Guru: SIP के साथ इंश्योरेंस नहीं बिकेगा,टर्म प्लान रकम क्लेम कैसे करें? यहां एक्सपर्ट से जानें जवाब

0
114

Money Guru: SIP के साथ इंश्योरेंस नहीं बिकेगा,टर्म प्लान रकम क्लेम कैसे करें? यहां एक्सपर्ट से जानें जवाब, MONEY GURU, SIP (systematic investment plan) ,HEALTH INSURANCE ,TERM INSURANCE, MONEY

Money Guru: SIP (systematic investment plan) के साथ INSURANCE नहीं बिकेगा,टर्म प्लान Amount क्लेम कैसे करें? यहां एक्सपर्ट से जानें उत्तर

Money Guru: क्या जीवन बीमा कंपनी से हेल्थ Cover लेना सही है? इसके अलावा निवेश के दूसरे प्रश्न जैसे INSURANCE में यूज एंड फाइल क्या है? टर्म प्लान Amount क्लेम कैसे करें? इन प्रश्नों के उत्तर यहां जान सकते हैं.

Money Guru: निवेश में क्या करें और क्या न करें, इस बात को लेकर ज्यादातर निवेशक उलझन में रहते हैं. खासकर जब कोई बदलाव होते हैं तो फैसला लेना आसान नहीं होता. अब हाल में बीमा नियामक ने जीवन बीमा कंपनियों को भी हेल्थ Cover (Health Cover) ऑफर करने की छूट दे दी.ऐसे में प्रश्न है कि क्या जीवन बीमा कंपनी से हेल्थ Cover लेना सही है? इसके अलावा निवेश के दूसरे प्रश्न जैसे INSURANCE में यूज एंड फाइल क्या है? टर्म प्लान Amount क्लेम कैसे करें? जैसे दूसरे कई प्रश्न हैं. ऐसे ही प्रश्न के उत्तर (Money tips) हम यहां बजाज कैपिटल INSURANCE ब्रोकर के सीईओ वेंकटेश नायडू से समझने की कोशिश करते हैं.

Money Guru: SIP के साथ इंश्योरेंस नहीं बिकेगा,टर्म प्लान रकम क्लेम कैसे करें?

भारत में 3.5% लोगों के पास लाइफ INSURANCE

हेल्थ INSURANCE की पहुंच 1% से भी कम है
जीवन बीमा कंपनी हेल्थ INSURANCE बेचे तो दायरा बढ़ेगा
अभी जीवन बीमा कंपनियों में 25 लाख एजेंट हैं
बीमा एजेंट,हेल्थ INSURANCE को घर-घर तक पहुंचा सकते हैं

जीवन बीमा में यूज एंड फाइल

जीवन बीमा कंपनियां तुरंत प्रोडक्ट लॉन्च कर पाएंगी
जीवन बीमा प्रोडेक्ट,बिना रेगुलेटर की मंजूरी के लाना संभव
प्रोडेक्ट लॉन्च करने से पहले रेगुलेटर की मंजूरी जरूरी नहीं
प्रोजेक्ट बाजार में आने के बाद,IRDAI को सूचित किया जाएगा
टर्म प्लान,रिटर्न ऑफ टर्म INSURANCE लॉन्च करना आसान
यूज एंड फाइल (use and file) में इंडिविजुअल पेंशन प्रोडक्ट शामिल नहीं
इंडिविजुअल सेविंग,एन्युटी प्रोडेक्ट इस दायरे से बाहर

यूज एंड फाइल-फायदे

लाइफ पॉलिसी में ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्प
नए तरह के प्रोडक्ट ग्राहकों की जरूरत के अनुसार आएंगे
प्रोडक्ट में नए इनोवेशन जैसे एम्बेडेड INSURANCE आ पाएंगे
नए प्रोडक्ट आने में कम समय लगेगा
प्रोडक्ट अप्रूवल में 6 महीने से 1 साल का वक्त लगता है

SIP (systematic investment plan) INSURANCE पर रोक

INSURANCE फीचर वाले MF प्रोडक्ट नहीं आएंगे
SEBI ने AMFI को ऐसे प्रोडक्ट लाने से मना किया
INSURANCE Cover SIP (systematic investment plan) मियाद तक जारी रहता है
जमा SIP (systematic investment plan) के तय गुना के बराबर बीमा प्रोटेक्शन मिलता है
SIP (systematic investment plan) मियाद के बढ़ने पर INSURANCE Cover की Amount भी बढ़ेगी
ICICI Pru,Nippon Ind.,ABSL,PGIM के SIP (systematic investment plan) इंश्योर
अब फंड हाउस SIP (systematic investment plan) INSURANCE वाले प्रोडेक्ट नहीं बेच सकते

दिल्ली की एक निवेशक जिनकी उम्र- 44 साल

₹50 लाख का टर्म Cover है
मेरे बाद परिवार को क्लेम कैसे मिलेगा?
क्लेम प्रक्रिया में कौन से दस्तावेज जरूरी?

निवेशक को उत्तर

टर्म पॉलिसी लेते समय Nomini का नाम तय करें
पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद क्लेम की प्रक्रिया आसान
क्लेम फॉर्म के साथ डेट सर्टिफिकेट,पॉलिसी दस्तावेज भरें
पॉलिसी में Nomini न होने पर,कानूनी दस्तावेज दें
बीमारी से मृत्यु पर मेडिकल अटेंडेंट का सर्टिफिकेट जरूरी

मुंबई की एक निवेशक जिनकी उम्र-36 साल

हेल्थ पॉलिसी में नेटवर्क अस्पतालों की सूची होती है
गैर नेटवर्क अस्पताल जाने पर कैशलेस क्लेम नहीं मिलेगा?

निवेशक को उत्तर

नॉन नेटवर्क अस्पताल में इलाज के लिए पहले खुद खर्च करना होगा
खर्चों के बिल देकर INSURANCE कंपनी से रीइम्बर्स करा सकते हैं
10-12 दिनों में खर्च किए पैसै रीइम्बर्स हो जाएंगे
कैशलेस क्लेम का फायदा केवल नेटवर्क अस्पतालों में ही
हेल्थ पॉलिसी को नेटवर्क अस्पतालों में इलाज कराना बेहतर.Sorce: zeebiz

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here