झारखण्ड: अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन नवोदय विद्यालय में करना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. दौसा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय खेडली में सत्र 2023 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 29 अप्रैल 2023 को होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.
नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्या समता चौवें ने बताया कि कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि भी निर्धारित की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए आवेदन करने हैं. आवेदन 31 जनवरी 2023 तक निः शुल्क ऑनलाइन नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश परीक्षा पोर्टल लिंक और समिति की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
आवेदन के जानें नियम
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्या समता चौवें ने बताया कि चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 (शनिवार) को आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच का होना चाहिए. जबकि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5 में सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यही नहीं, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही एक तिहाई स्थान बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और दिव्यांगो के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था है