PM Jan Dhan Yojana जन-धन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, अब बस घर बैठे एक मिस्ड कॉल से पता करें बैलेंस, यहां जानिए प्रोसेस, pm jan dhan yojana khata, pm jan dhan yojana list, how to get pm jan dhan yojana, pm jan dhan yojana beneficiary status
नई दिल्ली: PM Jan Dhan Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के लाभार्थी हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आपको हम बता दें कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत कई सारी सुविधाएं दी जाती हैं।
इस खाते में आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं दी जाती हैं। अब अगर आप अपने जन -धन खाते (Jan Dhan Bank Account) का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप घर बैठे बस एक मिस्ड कॉल (Missed Call) से अपना खाता चेक करा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस क्या है।
PM Jan Dhan Yojana जन-धन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर
आप जनधन खाता (ACCOUNT) का बैलेंस दो तरीकों से चेक कर सकते हैं, इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल की मदद से आप घर इन तरीकों से मिनटों में खता का बैलेंस पता किया जा सकता है।
PFMS पोर्टल के जरिए चेक करें:
PFMS पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक पर जाना होगा आपको ।
यहां आप ‘Know Your Payment’ पर क्लिक कर सकते हैं।
अब यहां आप अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा।
यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालने की जरुरत पड़ेगी । इसके बाद आप दीये गये कैप्चा कोड को डालना होगा।
अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा।
PM Jan Dhan Yojana जन-धन खाताधारक
मिस्ड कॉल के जरिए ऐसे चेक करें:
आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे । इसके लिए अलग-अलग बैंको के अपने नंबर जारी कर दिया गया है। इन नंबरों पर मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस जान सकते हैं।
अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (STATE BANK OF INDIA) में जन धन खाता मौजूद है तो आप 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ग्राहक ध्यान दें, आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस पर मिस्ड कॉल (MISSED CALL) करने की आवश्यकता होगी । इसके अलावा SBI के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी पता किया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस्ड कॉल करके या SMS के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इस सर्विस को शुरू किया जा सकता है।
pfms