Public Provident Fund: पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ (Public Provident Fund- PPF) सरकार द्वारा समर्थित, सबसे अधिक ब्याज देने वाली सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. इसे निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है, जो रिटायरमेंट के बाद स्थायी और आकर्षक रिटर्न (Return) की गारंटी देती है. निवेशक इसमें कम से कम 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है. अगर निवेशक इसमें नियमित रूप से निवेश करते रहें, तो कुछ सालों में अच्छी- खासी रकम इकट्ठा कर सकते हैं.
Public Provident Fund: पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ
इन्हें भी पढ़ें –
- Gautam Adani news: अमीरों की लिस्ट में नंबर दो बनने के करीब पहुंचे गौतम अडानी, जेफ बेजोस की कुर्सी खतरे में
- SIP Calculation: ₹500 मंथली निवेश से बना सकते हैं ₹18 लाख, समझिये मार्केट का यह कैलकुलेशन
Public Provident Fund: लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर आप PPFअकाउंट से लोन भी ले सकते हैं? ये लोन बहुत कम ब्याज में मिल जाता है और इसके लिए बहुत अधिक मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती. यहां जानिए PP अकाउंट से लोन लेने के तमाम फायदे.
कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
Public Provident Fund: लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको गोल्ड या प्रॉपर्टी को गिरवी रखना पड़ता है, लेकिन PPF पर लोन लेने पर कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती. न ही आपसे आपकी कमाई का सबूत मांगा जाता हैं. ये आपको पर्सनल लोन की तरह बहुत ही आसानी से मिल जाता है. ये लोन आपको PPF अकाउंट में जमा राशि के आधार पर मिलता है.
सस्ती ब्याज दर
Public Provident Fund: PPF अकाउंट से लोन लेने का एक फायदा ये भी है कि इसमें ब्याज बहुत कम होता है. PPF लोन की ब्याज दर, PPF अकाउंट के interest rate से सिर्फ 1% अधिक होती है. यानी अगर आप PPF अकाउंट पर 7.10 ब्याज ले रहे हैं, तो लोन लेने पर आपको 8.10 ब्याज देना होगा. हालांकि जब आप इसकी तुलना पर्सनल लोन से करेंगे तो ये ब्याज आपको बहुत कम लगेगा.
सुविधा के हिसाब से भरें लोन।
Public Provident Fund: PPF का लोन चूंकि आपको PPF अकाउंट में जमा राशि के आधार पर मिलता है. ऐसे में इसकी वसूली के लिए आपको रिकवरी एजेंट परेशान नहीं करते. न ही आपको इसकी पैसा एकमुश्त रकम देकर लौटानी होती है. आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार से 36 किस्तों में भर सकते हैं. यानी लोन लेने के बाद आपको इसे लौटाने के लिए पर्याप्त टाइम दे दिया जाता है.
लोन की शर्तें:-
PPF अकाउंट कम से कम एक वित्तीय साल पुराना होना चाहिए, तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
PPF अकाउंट के पांच साल पूरे होने के बाद इस पर लोन की सुविधा नहीं मिलती है -क्योंकि इसके बाद आप रकम को पार्शियली विड्रॉल कर सकते हैं.
PPF अकाउंट में जितनी रकम मौजूद है, उसकी 25% रकम ही आप लोन के रूप में ले सकते हैं.
लोन चुकाने के लिए आपको EMI की सुविधा मिलती है. लेकिन आपको ये लोन 36 किस्तों में चुकाना होता है.
PPF खाते पर आप लोन सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं. भले ही आपने पहले वाला लोन चुका दिया हो, लेकिन फिर भी आपको दोबारा लोन की सुविधा इस अकाउंट पर नहीं मिलती.
कैसे करें लोन के लिए अप्लाई
Public Provident Fund: इसके लिए आपको जिस बैंक में PPF अकाउंट खुला है, उसकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा. SBI में इसके लिए फॉर्म डी का इस्तेमाल होता है. इसके साथ एक एप्लीकेशन में लोन की रकम और उसे चुकाने की समय लिखनी होगी. इससे पहले आपने कोई और लोन लिया है, तो उसका भी जिक्र आपको करना होगा. इसके बाद PPF पासबुक को जमा करना होगा. पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग एक हफ्ते के भीतर लोन पास हो जाता है.