Rakesh Jhunjhunwala: बाजार ही नहीं Bollywood से भी रहा ‘बिग बुल’ का कनेक्‍शन, जानें 5 खास बातें,

0
88

Rakesh Jhunjhunwala: बाजार ही नहीं Bollywood से भी रहा ‘बिग बुल’ का कनेक्‍शन, जानें 5 खास बातें,rakesh jhunjhunwala net worth, rakesh jhunjhunwala news, rakesh jhunjhunwala family, rakesh jhunjhunwala cause of death,

Read Also-

Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) अब नहीं रहे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार सुबह 6:45 मिनट पर उनके निधन की पुष्टि की गई . शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 वर्ष (Rakesh Jhunjhunwala Age) के थे. मात्र 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी. वो अपने पीछे एक बड़े पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं. बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे झुनझुनवाला का बॉलीवुड (Rakesh Jhunjhunwala’s Bollywood connection) से भी लगाव रहा. वे हिंदी सिनेमा जगत की बड़ी स्‍टॉर कॉस्‍ट वाली फिल्‍मों में प्रोड्यूसर भी रहे. इसमें श्रीदेवी फेम इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) भी शामिल है.

Rakesh Jhunjhunwala: बाजार ही नहीं Bollywood से भी रहा ‘बिग बुल’ का कनेक्‍शन, जानें 5 खास बातें,

1999 में शुरू किया हंगामा डिजिटल

राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 1999 में हंगामा डिजिटल मीडिया शुरू किया. इसका हेडक्‍र्वाटर मुंबई में ही है. बाद में इसका नाम हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया.

English Vinglish के रहे प्रोड्यूसर

राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 2012 में में रिलीज हुई ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ को प्रोड्यूस किया था. इसमें लीड रोल दिवंगत अभिनेत्री “श्रीदेवी” ने निभाया था. इस फिल्‍म का वर्ष 2012 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. इस फिल्‍म के राइटर, स्‍क्रीनप्‍ले, डायरेक्‍टर गौरी शिंदे हैं.

‘शमिताभ’ में लगाया पैसा

राकेश झुनझुनवाला ने ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के बाद 2 और फिल्मों में पैसा लगाया. ये फिल्‍में ‘शमिताभ’ (Shamitab) और ‘की एंड का’ (Ki & Ka) हैं. वर्ष 2015 में ‘शमिताभ’ में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन ने एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए थे .

‘की एंड का’ को भी किया प्रोड्यूस

राकेश झुनझुनवाला ने अर्जुन कपूर और करीना कपूर स्‍टार कॉस्‍ट ‘की एंड का’ को भी प्रोड्यूस किया था . यह फिल्‍म वर्ष 1 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्‍म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्‍पांस मिला था. वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म 100 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्‍शन करने में कामयाब रही थी.

वेब सीरीज में उनपर बेस्‍ड रहा रोल

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज Scam 1992 में एक्टर कविन दवे ने राकेश झुनझुनवाला पर आधारित रोल निभाये थे . सीरीज में उनका काम बहुत अधिक नहीं था लेकिन फिर भी दवे ने इस किरदार के जरिए जबरदस्‍त लोकप्रियता हासिल की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here