Reliance Jio (रिलायंस जियो) का 12GB डाटा वाला बेहद सस्ता प्लान! डेली लिमिट खत्म होने पर भी चलेगा फर्राटेदार इंटरनेट, जानें कीमत

0
78

Reliance Jio (रिलायंस जियो) का यह प्लान 12GB डेटा के साथ में आता है। इसकी वैधता आपके मौजूदा रिचार्ज पैक तक होता है।

Reliance Jio (रिलायंस जियो) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हैं । जियो के 4G डेटा पैक (Jio 4G Data Packs) ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, क्योंकि आज के टाइम में इंटरनेट की जरूरत हर किसी को है। वर्क फ्रॉम होम, रोजगार-पेशे वाले और स्टूडेंट्स से लेकर इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) बनाने वाले शौकीन लोगों तक, हर किसी को 24 घंटे इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में रिलायंस जियो के डेली 1.5GB डेटा प्लान (Jio 1.5 GB Data Plan) या जियो के 2GB डेटा प्लान (Jio 2GB Data Plan) वाले पैक की डेटा लिमिट अक्सर 24 घंटे से पहले ही खत्म हो जाती है।

Reliance Jio (रिलायंस जियो) इसके लिए कंपनी ग्राहकों के लिए खास 4G डेटा वाउचर (4G Data Voucher) भी लेकर आती है जिसमें आपको डेली डेटा खत्म हो जाने पर भी डेटा की कमी नहीं रहे। यानी कि अगर आपकी डेली डेटा लिमिट दिन में किसी टाइम खत्म हो भी जाती है, तो इस 4G डेटा वाउचर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और आपका मोबाइल इंटरनेट बंद नहीं होती है।

कंपनी के इन प्लान्स की खास बात है कि ये कीमत में काफी सस्ता हैं और इनकी वैधता भी आपके मौजूदा रिचार्ज पैक तक रहता है। यानी कि अगर आपने तीन महीने की वैधता वाला कोई प्लान लिया है तो यह 4G डेटा वाउचर भी उस प्लान की वैधता तक, यानी 3 महीने तक ही वैलिड मिलेगा । आज हम आपको जियो के 121 रुपये के डेटा वाउचर की जानकारी दे रहे है।

Reliance Jio के 121 रुपये का 4G डाटा प्लान (Jio Rs 121 4G Data Plan):

Reliance Jio (रिलायंस जियो) के यह प्लान 12GB डेटा के साथ आता है। इसकी वैधता आपके मौजूदा रिचार्ज पैक तक होता है। इस प्लान के साथ आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलता है। अगर आप वर्तमान पैक खत्म होने से पहले ही इसका पूरा 12GB डेटा उपयोग कर लेते हैं तो उसके बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps ही रह जाती है। यानी आप इंटरनेट से फिर भी जुड़े रहेंगे लेकिन स्पीड बहुत कम हो जाती है। कंपनी इसके साथ एडिशनल बेनिफिट के रूप में क्रिकेट प्लान भी देता है लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी प्लान के साथ नहीं दी गई हैं ।

Jio का 121 रुपये का इंटरनेट प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जिनको दैनिक रूप से अधिक इंटरनेट की जरूरत होती है। अगर आपका डेली डेटा आधा दिन या उससे पहले ही समाप्त हो जाता है तो यह प्लान आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इस प्लान को जियो ऐप या कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here