Samsung Galaxy Z Fold 4: सैमसंग (Samsung) ने इस महीने की 10 तारीख को ही अपना मोस्टे अवेटेड एवं फोल्डेबल Smart phone पेश कर दिया. कंपनी ने अपने Smart phone गैलेक्सी जेड फोल्ड4 (Galaxy Z Fold 4) की देश में बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया ये phone अपने वेरिएंट का सबसे महंगा phone है. (#GalaxyZFold4) इसको लेकर वाइस प्रेसिडेंट और MX Sales के सैमसंग इंडिया के Senior Vice President और MX सेल्स के हैड Raju Pullan ने कहा कि, ‘ये रिकॉर्ड 16 अगस्त के दिन 12 घंटे का है, जहां प्री-बुकिंग के फर्स्ट डे कई लोगों ने इसे बुक किया है. आइए जानते हैं इस Smart phone की सेल डेट से लेकर ऑफर्स के बारे में
इन्हें भी पढ़ें –
- एक देश, एक चार्जर: सभी तरह के मोबाइल डिवाइस के लिये चार्जर होगा कॉमन, सरकार करेगी आज अहम बैठक
- Vodafone Idea के यूजर्स की चांदी, Free मिल रहा 75GB तक डेटा! यहां जानें कैसे
Pullan ने IANS को एक स्टेटमेंट में कहा कि, ‘सैमसंग का टार्गेट की वो इस साल के अंत तक अपने 1.5 गुना ज्यादा फोल्डेबल phone बेचे. उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि इस फोल्डेबल Smart phone (Z Fold 4) को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, क्योंकि नया फोल्डेबल Smart phone बीते साल लॉन्च हुए phone से ज्यादा अपग्रेडेड है.
Z Fold 4 और Z Flip 4 को जल्दी करें प्री-रिजर्स
एक्सक्ल्यूसिव बेनिफिट्स- ₹40,000 से ज्यादा + एडिशनल गिफ्ट ₹5,199
लिमिटेड पीरियड ऑफर- 17 अगस्त, 2022 की मिडनाइट तक
बता दें Samsung के इन फोल्डेबल Smart phone को आप सैमसंद की ऑफिशियल साइट spr.ly/6017zhvY3 से प्री-बुक कर सकते है. कंपनी ने इसकी भारतीय price और ऑफर्स भी रिवील कर दी है. कंपनी ने इन दोनों phone की price के साथ कलर वेरिएंट्स और ऑफर्स के बारे में भी डीटेल्स शेयर की है. 10 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च हुए इन दोनों फोल्डेबल phone को तीन storage वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. ये दोनों phone Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आते हैं. Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के मुकाबले लेटेस्ट फोल्डेबल phone के डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है.
Z Fold 4 और Z Flip 4 की price और ऑफर्स?
Samsung Galaxy Z Fold 4 को 3 कलर ऑप्शन- Gray green, Beige और Phantom Black में खरीद सकते हैं. इसके बेस 12GB RAM + 128GB वेरिएंट की price 1,54,999 रुपये है. वहीं, इसके 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की price 1,64,999 रुपये है. वहीं, 12GB RAM + 1TB storage वेरिएंट की price 1,84,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Z Flip 4 को भी तीन कलर ऑप्शन- Bora Purple, Graphite और Pink Gold में खरीद सकते हैं. इसके शुरुआती 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की price 89,999 रुपये है. वहीं, इसके टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की price 94,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Z Flip 4 के Features
Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex प्राइमरी display मिलता है. इस फोल्डेबल phone का display 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को suport करता है. इसके अलावा इसमें 1.9 इंच का Super AMOLED सेकेंडरी display दिया गया है, जिसका रेजलूशन 250 x 512 पिक्सल है.
Samsung Galaxy Z Flip 4 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. साथ ही, phone 8GB RAM और 256GB तक storage को suport करता है. phone में 3,700mAh की बैटरी मिलती है. इसके साथ रिवर्स वायरलेस और वायर्ड Charging Feature दिया गया। phone में Charging के लिए 25W USB Type C चार्जर मिलेगा. यह फोल्डेबल phone IPX8 वाटर और डस्ट प्रूफ है.
Galaxy Z Flip 4 के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं. phone के प्राइमरी कैमरे में 12MP का अल्ट्रा वाइड sensor मिलेगा. वहीं, दूसरा camera भी 12MP का है, जो एक वाइड एंगल, ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस sensor है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का camera मिलेगा.
Samsung Galaxy Z Fold 4 के Features
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinit Flex display मिलता है. phone का display 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को suport करता है. इसमें 6.2 इंच का सेकेंडरी display मिलता है, जो Dynamic AMOLED 2X Feature और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके display में Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन मिलता है.
Galaxy Z Fold 4 को 12GB RAM और 1TB तक storage suport मिलेगा. यह भी Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 4nm प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4,400mAh की बैटरी मिलती है. इसमें भी 25W USB Type C Charging Feature मिलता है. phone रिवर्स वायरलेस Charging और IPX8 वाटर और डस्ट प्रूफ है.
Galaxy Z Fold 4 के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं. phone का प्राइमरी camera 50MP का है. इसके अलावा phone में 12MP का अल्ट्रा वाइड camera, 10MP का टेलीफोटो camera मिलेगा. यह phone 30x Space Zoom और 3x Optical Zoom को suport करता है. इसमें 10MP का कवर और 4MP का अंडर display camera दिया गया है.