एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी: स्टेट बैंक दे रहा है हर महीने 60,000 रुपये कमाने का मौका, जमा करें ये दस्तावेज; पाएं पूरी जानकारी

0
109

SBI ATM Franchise: स्टेट बैंक दे रहा है हर महीने 60,000 रुपये कमाने का मौका, जमा करें ये दस्तावेज; पाएं पूरी जानकारी, ATM ,BUISNESS NEWS IN HIND ,IBUSINESS IDEA ,SBI ,SBI ATM FRANCHISE

SBI ATM Franchise: यदि आपके पास मार्केट में स्थान है, तो आप उसका उपयोग पैसे कमाने के लिए किया जा सकता हैं.SBI का ATMअपने घर पर लगाकर 60,000 रुपये महीने का कमाई कर सकते हैं.

Read Also-

SBI ATM Franchise: अगर आपका भी घर बैठे बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे है या फिर आप कुछ ज्यादा कमाई की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसके मदद से आप घर बैठे आसानी से 60,000 रुपए महीना का कमा सकते हैं.एसबीआई आपको ये मौका दे रहा है.आपको बता दें, यह काम आप भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई ATM फ्रेंचाइजी को लेकर कर सकते हैं

SBI ATM Franchise: स्टेट बैंक दे रहा है हर महीने 60,000 रुपये कमाने का मौका

ATM लगाने वाली कंपनियां अलग -अलग हैं. बैंक कभी भी अपने ATM को स्वचालित रूप से स्थापित नहीं करती है. बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को ATM लगाने का टेंडर दिया जाता है, जो अलग-अलग जगहों पर ATM लगाने का काम करती हैं

  • एसबीआई ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरुरी शर्तें
  • आपके पास 50-80 वर्ग फुट खाली जगह होनी चाहिए.
  • अन्य ATM से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
  • यह जगह भूतल पर होना चाहिए और अच्छी दृश्यता होनी चाहिए.
  • 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होना , इसके अलावा 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन
  • इस ATM की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए.
  • ATM में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
  • वी-सैट स्थापित करने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण- पत्र की आवश्यकता होती है.

दस्तावेज़ सूची

  • आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • पता प्रमाण – राशन कार्ड, बिजली बिल
  • बैंक खाता और पासबुक
  • फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
  • अन्य दस्तावेज
  • जीएसटी नंबर
  • वित्तीय दस्तावेज

एसबीआई ATM फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें

एसबीआई ATM फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियों द्वारा दी जाती है. आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं. बता दें कि ATM लगाने वाली कंपनियां अलग -अलग हैं. टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वनATM के पास मुख्य रूप से भारत में ATM स्थापित करने का अनुबंध है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइटों पर ऑनलाइन लॉग इन करके अपने ATM के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट

टाटा इंडिकैश – www.indicash.co.in
मुथूट एटीएम – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
इंडिया वन एटीएम – india1atm.in/rent-your-space

जानिए- कितना करना होगा निवेश?

इनमें टाटा इंडिकैश सबसे बड़ा और सबसे पुराना कंपनी है. यह दो लाख की सुरक्षा जमा पर फ्रेंचाइजी प्रदान करती है जो कि वापसी योग्य है. इसके अलावा तीन लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के तौर पर जमा करने होते है . इस तरह कुल निवेश पांच लाख रुपये है.

कितनी कमाई जा सकती है?

कमाई की बात करें तो आपको हर कैश ट्रांजैक्शन पर आठ रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर दो रुपये मिलते हैं. निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50 प्रतिशत के बीच होता है. उदाहरण के लिए, यदि आपके ATM के माध्यम से प्रतिदिन 250 लेनदेन किए जाते हैं, जिसमें 65 प्रतिशत नकद लेन -देन होती है और 35 प्रतिशत गैर-नकद लेन- देन होती है, तो मासिक आय 45 हजार रुपये के लगभग होगी. वहीं हर रोज 500 ट्रांजैक्शन करने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here