SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो यहां कर सकते हैं ऑफलाइन बिल पेमेंट, जानें ये तीन ऑप्शन, हो जाएगा काम

0
97

SBI Credit Card Bill Payment : SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो यहां कर सकते हैं ऑफलाइन बिल पेमेंट, जानें ये तीन ऑप्शन, हो जाएगा काम,sbi credit card bill payment, sbi credit card, credit card bill payment, credit card payment, credit card, sbi credit card payment, sbi credit card bill payment online, sbi credit card online payment

SBI Credit Card Bill Payment : SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो यहां कर सकते हैं ऑफलाइन बिल पेमेंट

SBI Credit Card Bill Payment: आप सीधे एसबीआई ब्रांच के काउंटर पर, चेक मैनुअल ड्रॉप बॉक्स या एसबीआई एटीएम के जरिये बिल पेमेंट कर सकते हैं.

SBI Credit Card Bill Payment: क्या आप एसबीआई क्रेडिट कार्डहोल्डजर हैं?.आप किसी वजह से क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन नहीं चुका पा रहे हैं?. न हों परेशान. आप ऑफलाइन बिल चुका सकते हैं. इसके लिए एसबीआई कार्ड (SBI Credit Card) ने तीन ऑप्शन दिए हैं. एसबीआई कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आप सीधे एसबीआई ब्रांच के काउंटर पर, चेक मैनुअल ड्रॉप बॉक्स या एसबीआई एटीएम के जरिये बिल पेमेंट कर सकते हैं.

एसबीआई ब्रांच में जाकर बिल पेमेंट

अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर पे-इन-स्लिप भरें. इसमें मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी भरनी होती है.आप काउंटर पर बिल पेमेंट (SBI Credit Card Bill Payment) की रिसीविंग ले सकते हैं. अगले दो वर्किंग दिनों के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में बिल पेमेंट की राशि शो करने लगेगी.

चेक के जरिये कर सकते हैं पेमेंट

आप चाहें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल चेक के जरिये भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए चेक पर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का सही नंबर लिखें. चेक के पीछे अपना नाम, फोन नंबर जरूरी लिखें. payee name में ‘SBI Card No. XXXX XXXX XXXX XXXX’ डालें. चेक पर पेमेंट की जा रही राशि, आपका नाम, सिग्नेचर और तारीख अच्छी तरह मेंशन रहना चाहिए. अब इस चेक को बैंक के चेक-बुक डॉप बॉक्स में डाल दें. 4 वर्किंग डेज में आपका पेमेंट शो होने लगेगा. ध्यान रहे, आउटस्टेशन चेक ड्रॉप बॉक्स में न डालें.

एसबीआई एटीएम के जरिये कर सकते हैं भुगतान

अगर आपके घर के पास एसबीआई का एटीएम (SBI ATM) है तो आप इससे भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल (CREDIT CARD BILL) पेमेंट कर सकते हैं.एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें.अब बिल पे ऑप्शन खोजने के लिए सर्विस टैब पर प्रेस करें.अब यहां अपने एसबीआई क्रडिट कार्ड नंबर डालें और जितना बिल अमाउंट पे करना है वह डालें. ऐसा करने पर आपको पेमेंट रिसिप्ट मिल जाएगा.Sorce: zeebiz

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here