Stocks to Buy: ये 5 शेयर करा सकते हैं दमदार कमाई, मिल सकता है 41% तक रिटर्न, Poly Medicure Ltd,HDFC Bank Limited,Dabur India Ltd, Godrej Consumer Products Limited, HCL Technologies
Stocks to buy: दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें करंट प्राइस से 41 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to Buy: ये 5 शेयर करा सकते हैं दमदार कमाई, मिल सकता है 41% तक रिटर्न
Poly Medicure Ltd
Poly Medicure के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म DART ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 903 रुपये का है. 7 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 736 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 151 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank Limited
HDFC Bank के स्टॉक पर Prabhudas Lilladher ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,740 रुपये का है. 7 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 1,395 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 345 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Dabur India Ltd
Dabur India के शेयर में Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 685 रुपये का है. 7 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 542 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 143 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer Products Limited
Godrej Consumer के शेयर में Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,005 रुपये का है. 7 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 854 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 151 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
HCL Technologies
HCL Tech के शेयर में Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1400 रुपये का है. 7 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 992 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 408 रुपये या करीब 41 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक) (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) Sorce :-zeebiz