HDFC Home Loan: 10 दिन में दूसरी बार बढ़ाई गई ब्याज दरें, होम लोन की EMI हो गई महंगी

HDFC Home Loan: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का होम लोन सभी के लिए महंगा हो गया है.

HDFC Home Loan: RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब बैंकिंग कस्टमर पर इसका बोझ बढ़ेगा.

अब Banks से लोन लेने पर ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा EMI देनी होगी.

इसी सिलसिले में लोन देने वाली Company HDFC ने एक बार फिर अपनी Interest दरों में इजाफा किया है.

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े Bank हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का Home Loan महंगा हो गया है.

रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद HDFC ने Interest दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है.

आपको बता दें कि पिछले 3 manth में HDFC ने 6 बार Interest दरों में इजाफा किया है और हाल ही में HDFC ने रेपो रेट बढ़ने से पहले Interest दरों में इजाफा किया था.

0.25 % की बढ़ोतरी की
Share market को दी गई जानकारी के मुताबिक, HDFC ने हाउसिंग लोन के रिटेल price लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.25 % की बढ़ोतरी कर दी है.

ये नई दरें 9 अगस्त यानी कि आज से प्रभावी हो गई हैं. HDFC की ओर से बयान दिया गया है, कि RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

1 अगस्त को भी बढ़ाई थी दरें

बता दें कि HDFC ने 1 अगस्त को भी Interest दरों में इजाफा किया था.

HDFC मई से लेकर अब तक अपने home Loan की ब्याज दरों में 6 बार बढ़ोतरी कर चुका है.

मई से लेकर अबतक Interest दरों में 1.40 फीसदी इजाफा किया जा चुका है. बता दें कि RBI भी मई से लेकर अबतक 1.40 % तक रेपो रेट में इजाफा कर चुका है.

MCLR में किया गया है इजाफा
HDFC ने एक दिन पहले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में भी बढ़ोतरी की गई .

8 अगस्त को Bank ने जानकारी दी कि MCLR (एमसीएलआर) की दरें सभी टेन्योर के लिए 5-10 बेसिस Point बढ़ाई जा रही हैं.

आपको बता दें कि महंगाई को काबू करने के लिए RBI ने रेपो रेट में इतना इजाफा किया है.

HDFC की ताजा ब्याज दरें है
HDFC की Website के मुताबिक, Home loan की शुरुआत दर पहले 7.70 % थी,

जो कि अब बढ़कर 7.95 % हो गई है. यानी कि अब HDFC से लिया गया Home loan पहले के मुकाबले एवं महंगा हो जाएगा और

ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा EMI देनी होंगी.

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

Next  स्टोरी 

ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस

Click Here