Image Source :- Social Media

3 पर 1 शेयर का तोहफा दे रही IT कंपनी, निवेशकों को मिलेगा बड़ा लाभ 

IT  सेक्टर की कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड बोनस शेयर बांटने वाली है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे जाएंगे।

Image Source :- Social Media

निवेशकों को हर तीन शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसकी रिकॉर्ड तारिक शनिवार, 10 सितंबर, 2022 तय की गई है। 

Image Source :- Social Media

यह IT स्टॉक एक दिन पहले एक्स-बोनस कारोबार करना शुरू कर देगा।

Image Source :- Social Media

बीते दिनों शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा था कि एक बार आवंटित किए गए बोनस शेयरों को सभी तरह से बराबरी का दर्जा दिये जाएगे।

Image Source :- Social Media

 मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान अधिकार होंगे और नए के बाद अनुशंसित और घोषित किसी भी लाभांश और अन्य कॉर्पोरेट कार्रवाई में पूर्ण रूप से भाग लेने का हकदार मिलेगा ।

Image Source :- Social Media

कंपनी के तिमाही नतीजे: बता दें कि सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड एक आईटी कंपनी है। यह मोबिलिटी, क्लाउड, सोशल मीडिया, एंटरप्राइज सर्विस की सर्विस प्रोवाइडर हैं । 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

कंपनी ने 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 107.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि मार्च तिमाही में 100.9 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा हुआ था। 

Image Source :- Social Media

सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में एक वर्ष की अवधि के दौरान 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, सिर्फ 2022 में स्टॉक लगभग 17 फीसदी नीचे आया है,

 बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है।

Image Source :- Social Media

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस

Next  स्टोरी 

Click Here