LIC जीवन शिरोमणि पॉलिसी के हैं ढेर सारे फायदे, 4 साल प्रीमियम भरकर भी बन सकते हैं करोड़पति

एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani) एक तरह की सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक जीवन बीमा योजना है.

यह प्लान आपको कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेनी होती है. इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.

LIC Jeevan Shiromani Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ही नहीं है बल्कि ये सबसे भरोसमंद कंपनी भी है.

यही कारण है बीमा पॉलिसी लेने के लिए लाखों लोग एलआईसी पर भरोसा किया करते हैं.

एलआईसी के पास ऐसे कई अच्छे प्लान हैं जिनमें आपको अच्छे और सुरक्षित रिटर्न मिलेगा.

एलआईसी की जीवन शिरोमणि पॉलिसी भी एक ऐसा ही प्‍लान है जिसमें शानदार रिटर्न तो मिलती है साथ में कई और फायदे भी मिलते हैं.

जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक तरह की सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक जीवन बीमा योजना है. यह प्लान आपको कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेना होता है.

इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. आप प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक आधार पर कर सकते हैं.

न्यूनतम 1 करोड़ रुपये है सम एश्योर्ड
यह एक नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत योजना है. इसमें सीमित टाइम तक प्रीमियम देना होता है.

यह पॉलिसी विशेष रूप से हाई नेटवर्थ वाले लोगों यानी ज्यादा अमीरों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.

इस प्लान के तहत पांच साल के लिए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड 50 रुपये की दर से और छठे साल से प्रीमियम पेमेंट की अवधि तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से बेसिक सम एश्योर्ड मिलता है.

इसके अलावा जीवन शिरोमणि पॉलिसी के साथ लॉयल्टी के रूप में प्रॉफिट भी मिलता है .

प्रीमियम का भुगतान
इस पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपये है और पॉलिसी होल्डर को सिर्फ चार साल के लिए निवेश करना पड़ता है।

इसके बाद रिटर्न मिलता हैं . पॉलिसी होल्डर्स को इसके बेनिफिट्स पाने के लिए हर महीने लगभग 94,000 रुपये जमा करने पड़ते है .

ये मिलते हैं विकल्‍प
जीवन शिरोमणि पॉलिसी में आप 14, 16, 18 और 20 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता हैं.

14 साल की पॉलिसी में 30 प्रतिशत सम एश्‍योर्ड 10वें साल में और 30 प्रतिशत ही 12वें साल में मिलता है. 16 साल की पॉलिसी में 30 प्रतिशत 12वें और 35 प्रतिशत 14वें साल सम एश्योर्ड मिलता है

18 साल की पॉलिसी में 40प्रतिशत 14वें और 45प्रतिशत 16वें साल सम एश्योर्ड मिलता है. 20 साल की पॉलिसी में 45प्रतिशत 16वें और 45प्रतिशत 18वें साल सम एश्योर्ड मिलता है.

जीवन शिरोमणि पॉलिसी से ले सकते हैं लोन
जीवन शिरोमणि पॉलिसी के साथ लोन की सुविधा भी एलआईसी दे रही है.

हालांकि आपको इसके लिए कुछ शर्तों के साथ कम से कम एक साल का प्रीमियम देनी होगी . लोन पॉलिसी का
एक साल पूरा होने के बाद ही मिलेगा.

कौन-कौन कर सकता है निवेश
कोई भी भारतीय नागरिक यह पॉलिसी करा सकता है. 14 साल की पॉलिसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष है.

16 साल की पॉलिसी के लिए उम्र सीमा 51 साल, 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल तक और 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल तय की गई है.