5G की रेस में Airtel की बल्ले-बल्ले, Airtel को हुआ ताबड़तोड़ मुनाफा
सोमवार को एयरटेल के Share 0.11 % की गिरावट के साथ 704.35 रु पर बंद हुए.
मौजूदा वित्त वर्ष की पहला तिमाही में कंपनी के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में भी बढ़ता देखने को मिला है. यह बढ़कर 183 रु पहुंच गया है.
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज company भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने June तिमाही के नतीजे सोमवार को पेश किए.
5G की दौड़ के बीच company को तगड़ा मुनाफा हुआ है .
Airtel का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 466 % बढ़कर 1,607 करोड़ रु पर पहुंच गया.
भारती एयरटेल 'Bharti Airtel' ने अपने तिमाही नतीजे (Q1 Result) पेश करते हुए बताया कि
इससे पिछले वित्त वर्ष की June तिमाही तिमाही में 283.5 करोड़ रु का शुद्ध लाभ हुआ था.
नतीजे घोषित करते हुए बताया गया कि इस time में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 32,805 करोड़ रु रही,
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद