7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सरकारी कर्मचारियों की सैलरी अलग-अलग बढ़ेगी
7th Pay Commission: पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक साल 2022 में फिटमेंट फैक्टर नहीं बढ़ेगा.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत बढ़े हुए वेतन का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा महंगाई भत्ता भी लगातार बढ़ रहा है.
केंद्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का नया फॉर्मूला ला सकती है. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जुलाई 2016 में इसका संकेत दिया था
संसद में एक घोषणा के दौरान उन्होंने कहा था कि अब वेतन आयोग के अलावा कर्मचारियों के बारे में भी सोचना चाहिए.
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग (New Pay Commission) नहीं आएगा.
सरकार इस पर काम कर रही है कि कर्मचारियों के वेतन में उनकी परफॉर्मेंस लिंक्ड इंक्रीमेंट के हिसाब से बढ़ोतरी की जाए.
सूत्रों की मानें तो सातवें वेतन आयोग के बाद अगला वेतन आयोग नहीं आएगा. जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस दिशा में 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और
52 लाख पेंशनभोगियों के लिए एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है जिसमें डीए 50 फीसदी से ज्यादा होने पर वेतन में खुद बढ़ोतरी हो जाएगी.
इस प्रणाली को 'स्वचालित वेतन संशोधन प्रणाली' (Automatic Pay Revision System) नाम दिया जा सकता है.
वहीं कर्मचारियों का यह भी मानना है कि मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए 2016 से वेतन वृद्धि की सिफारिशों के साथ उनका गुजारा मुश्किल होगा.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है