Image Source :- Social Media

'7वें वेतन आयोग' की मुख्य बातें

सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सुझाया गया न्यूनतम वेतन :- 

Image Source :- Social Media

प्रवेश स्तर के नए भर्ती के सभी सरकारी कर्मचारी का 'न्यूनतम वेतन' 7,000 रु से बढ़ाकर  18.000 रु प्रति माह कर दिया गया है। 

Image Source :- Social Media

एक नए भर्ती श्रेणी के अंतर्गत 1 अधिकारी के लिए, 'न्यूनतम वेतन' बढ़ाकर 56,100 रु प्रति माह कर दिया गया है।

Image Source :- Social Media

7वां वेतन आयोग', एपेक्स स्केल के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकतम  सैलरी को बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये प्रति माह और 

Image Source :- Social Media

सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सुझाया गया अधिकतम वेतन :-

ग्रेड वेतन संरचना में मौजूद सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, '7वें वेतन आयोग' ने एक नए वेतन मैट्रिक्स का सुझाव दिया है। 

वेतन मैट्रिक्स :-

Image Source :- Social Media

जब से केंद्र सरकारी कर्मचारियों ने वेतन मैट्रिक्स सिस्टम के बारे में यह बात सुना है तब से उन सभी के मन में अपने ग्रेड और लेवल के बारे मे सवाल उठने लगे हैं 

नई वेतन संरचना 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

काम सम्बन्धी बीमारी एवं चोट से जुड़ी छुट्टी

वेतन आयोग, डब्ल्यू आर आई आई एल(WRIIL) के कारण अस्पताल में भर्ती सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन और भत्ता देने की सिफारिश भी करता है।

'7वां वेतन आयोग', सिस्टम में पक्षपात तथा भेदभाव को दूर करने के लिए एक यूनि फॉर्म फिटमेंट फैक्टर का सिफारिश करता है।

फिटमेंट:- 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

वेतन आयोग ने सभी कर्मचारियों के लिए 2.57 के एक यूनिफॉर्म फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश की है।

महंगाई भत्ते में हाल ही में 2% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जो सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत बनकर सामने आई है। 

Image Source :- Social Media

महंगाई भत्ता (DA):-

Image Source :- Social Media

वार्षिक बढ़ोत्तरी :- 

वेतन आयोग' ने 3% प्रतिवर्ष की वार्षिक बढ़ोत्तरी को बरक़रार रखने का सुझाव दिया है।

'7वें वेतन आयोग' का उद्देश्य, भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और इंडिविजुअल परफॉरमेंस पर ध्यान देना है

संशोधित आश्वासित कैरियर प्रगति

Image Source :- Social Media

7वां वेतन आयोग, सिर्फ रक्षा कर्मियों को ही एमएसपी देने की सिफारिश करता है  एमएसपी, भारत में सैन्य सेवा प्रदान करने वाले लोगों को दिया जाने वाला मुआवजा है 

Image Source :- Social Media

सैन्य सेवा वेतन 

कैबिनेट ने वर्तमान में मौजूद कुल 196 भत्तों की जांच की है जिनमें से 51 भत्तों को हटा दिया गया है और 37 भत्तों को बरक़रार रखा गया है।

भत्ते :- 

Image Source :- Social Media

 चूंकि '7वें वेतन आयोग' का उद्देश्य, सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन को बढ़ाना है, 

Image Source :- Social Media

मकान किराया भत्ता (HRA):-

7वें वेतन आयोग' ने पर्सनल कंप्यूटर एडवांस और भवन निर्माण एडवांस को छोड़कर बाकी सभी बिना इंटरेस्ट वाले एडवांस को समाप्त कर दिया है। 

एडवांस :- 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी सामूहिक बीमा योजना (CGEGIS):-

वेतन आयोग' ने केंद्र सरकार के कर्मचारी समूह बीमा योजना में कुछ बदलाव किए हैं।

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस

Next  स्टोरी 

Click Here