सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि महीने में चार बार से अधिक ATM ने निकासी पर आपको 173 रुपये चार्ज के देने होंगे

आज कल सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मैसेज फॉरवर्ड करते हैं.

इसमें से ज्यादातर तो केवल मनोरंजन तक ही सीमित रहता हैं,

कुछ का उद्देश्य भोले-भाले मासूम लोगों को ठगना/फ़साना होता है.

वहीं एक बड़ा तबका के लोग सोशल मीडिया पर सिर्फ फर्जी खबर फैलाता रहता है.

इनका मकसद सिर्फ एक फेक न्यूज के जरिए व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करना है.

ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात की दावा किया जा रहा है,

अगर आप अपने ATM से एक महीने में 4 बार से अधिक बार पैसा निकाला ,तो आपको ट्रांजैक्शन फीस के रूप में 173 /- देने होंगे

इस वायरल मैसेज में सभी एटीएम कार्ड होल्डर को दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर

आपको 150 रुपये Tax और 23 रुपये सर्विस चार्ज के देने होंगे. इसका मतलब है, कि आपको टोटल 173 रुपये चार्ज के रूप में देने होंगे.

इस मैसेज के जरिये बताया गया है, कि यह नियम 1 जून से ही बैंकों ने लागू कर दिया है.

और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Click Here