वर्तमान समय में बिटकॉइन में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है और यह पिछले वर्ष 2020 की चौथी तिमाही पर जिस लेवल पर ट्रेड कर रहा था उससे भी नीचे अभी जा चुका है।

स्काईब्रिज कैपिटल (SkyBridge Capital) के मुख्य फाउंडर एंथनी स्कारामुची (Anthony Scaramucci) का व्यान है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर सभी लोगों को भरोसा नहीं खोना चाहिए।

एंथनी ने सभी निवेशकों को सलाह दी है, कि क्रिप्टो मार्केट में चल रही इस तरह की उथल पुथल के बीच सभी निवेशकों को अनुशासन बनाए रखना चाहिए, यानि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को जारी रखना चाहिए।

एंथनी स्कारामुची अमेजन का उदाहरण देते हुए सभी से कहा कि जैसे 20 साल पहले अमेजन में भी इस तरह का मंदी से उबर गई थी, वैसे ही क्रिप्टो के पॉपुलर कॉइन्स जैसे की बिटकॉइन और ईथर भी इस मंदी से निकल जाएंगे।

बिटकॉइन 2018 में अपने सबसे उच्चतम स्तर से नीचे ट्रेड कर रहा है। CNBC को दिए एक इंटरव्यू में एंथनी ने कहा कि वर्तमान समय में क्रिप्टो मार्केट में डर और दहशत का माहौल बन गया है।

इस समय दुनियाभर में मंदी का जो दौर है, क्रिप्टो जैसे जोखिम भरे निवेश से लोग अभी हाथ खींच रहे हैं। एंथनी बिटकॉइन के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने भी निवेशकों को सलाह दी है,

एंथनी उदाहरण देते हुए कहा कि 2000 में इंटरनेट के अधिकतर स्टॉक जीरो हो गए थे, लेकिन बाद में फिर सब ठीक हो गया था। इसी तरह अमेजन के साथ भी हुआ था लेकिन इसने फिर बाद में कमाल कर दिया।

एंथनी कहा कि Terra के UST की डी-पैगिंग होना और Celsius Network का अचानक से विड्रॉल, स्वैप और ट्रांसफर को बंद कर देने से ही बिटकॉइन में अधिक गिरावट का कारण बन गया हैं।

जब एंथनी पूछा गया कि अनुशासन में रहने का मतलब क्या और ज्यादा बिटकॉइन खरीदना है, तो उन्होंने कहा- हां। एंथनी ने बताया कि मौजूदा हालात में भी वो अपने पोर्टफोलियो में बिटकॉइन और ईथर को जोड़ रहे हैं।

जब लोग भविष्य में इस पतन को देखेंगे तो वे सोचेंगे कि काश उन्होंने मंदी के समय में निवेश किया होता। इस लिए अभी मंदी है, अपने पोर्टफोलियो धीरे धीरे बढ़ाए ताकि बाद में पछताना न पड़े।

Click Here