दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-MART के शेयरों में जोरदार तेजी, मुनाफा 6 गुना बढ़ा, क्या लगाना चाहिए दांव या नहीं?
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि DMART के फुटप्रिंट और कास्ट आप्टिमाइजेशन में मजबूत ग्रोथ रही.
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-Mart के आपरेटर Avenue Supermarts के शेयरों में आज जबरजस्त तेजी देखने को मिल रही है.
आज शेयर करीब 4 प्रतिशत मजबूत होकर 4088 रुपये पर पहुंच गया है , जबकि शुक्रवार को यह 3942 रुपये पर बंद हो गया था.
कंपनी का कमाई वित्त वर्ष 2022 की पहली यानी जून तिमाही में करीब 6 गुना से बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा है
जिससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटव बना हुआ हें. हालांकि ब्रोकरेज हाउस नतीजों को लेकर बहुत ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे
न्यूट्रल या होल्ड की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का बोलना है कि महंगाई के चलते कंपनी के रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट पर दबाव नजर आया है. बिजनसे में अभी पूरी तरह से रिकवरी नहीं हुई है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 3500 रुपये का टारगेट दिया हुआ है,
जबकि शुक्रवार को शेयर 3942 रुपये पर जाकर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का बोलना है कि DMART के फुटप्रिंट और कास्ट आप्टिमाइजेशन में मजबूत ग्रोथ रही
जिससे EBITDA/PAT CAGR 19 प्रतिशत और 26 प्रतिशत रहा है. लेकिन महंगाई के वजह से रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट पर दबाव देखने को मिला.
FY22-24E के लिए कंपनी का EBITDA/PAT CAGR 37 प्रतिशत और 50 प्रतिशत रह सकता है. वहीं फुटप्रिंट CAGR इस दौरान 17 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Avenue Supermart के शेयर पर ‘hold’ रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस 3900 रुपये का रखा गया है