डॉली खन्ना ने इस कंपनी के 1 प्रतिशत से ज्यादा शेयर खरीदे हुए हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान स्टॉक ने 234 रुपये का हाई और 42 रुपये का लो बनाया है
शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने अप्रैल-जून 2022 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में नेशनल ऑक्सीजन लिमिटेड (National Oxygen Ltd) को शामिल किया है.
डॉली खन्ना ने इस कंपनी के 1 प्रतिशत से ज्यादा शेयर खरीदे हैं. इस शेयरों की रिटर्न की बात करें,
तो बीते 1 वर्ष में 8 जुलाई 2022 तक नेशनल ऑक्सीजन का रिटर्न 134 प्रतिशत रहा है.
1 वर्ष के दौरान स्टॉक ने 234 रुपये का हाई और 42 रुपये का लो बनाया है.
इस तरह, शेयर में ऑल टाइम लोन से 455 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
नेशनल ऑक्सीजन के स्टॉक में 8 जुलाई को 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और शेयर का दाम104 रुपये पर रहा.
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने नेशनल ऑक्सीजन लिमिटेड में 1.08 प्रतिशत (51,784 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है.
इस शेयर में निवेशकों को बीते एक वर्ष में अभी तक का रिटर्न करीब 135 प्रतिशत रहा है.
आप इनसे जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें