Stock Market Weekly Roundup: एफआईआई की बिकवाली कम होने से बाजार में 3 प्रतिशत की तेजी, टाइटन टॉप गेनर बना
निफ्टी 50 के स्टॉक्स में लग्जरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी टाइटन के शेयरों में इस सप्ताह 10.2 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर मार्केट में बीते हफ्ते में मजबूती का माहौल दिखा है।
इस दौरान निफ्टी इंडेक्स में 482.60 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है। चार जुलाई (सोमवार) को निफ्टी 15741.80 अंक पर खुले थे
और 8 जुलाई (शुक्रवार) को मार्केट 16220.60 अंक पर बंद हुए हैं।
इस तरह निफ्टी के शेयरों में तकरीबन तीन प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है।
इसी तरह, बीएसई के सेंसेक्स इंडेक्स में भी 3 प्रतिशत की मजबूती दिखी है।
सेंसेक्स चार जुलाई को 52924.10 के लेवल पर खुला था वहीं, आठ जुलाई को यह 54481.84 प्वाइंट पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुछ अहम घटनाओं के कारण भारतीय बाजारों में यह महत्वपूर्ण तेजी देखने को मिली है।
क्रूड ऑयल की दामों में कमजोरी और भारतीय बाजार के प्रति
एफआईआई के बदलते रुख के कारण स्टॉक मार्केट को सहारा मिला है।
निफ्टी 50 के स्टॉक्स में लग्जरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी टाइटन के शेयरों में इस हफ्ते 10.2 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
आप इनसे जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें