Paytm Loan Business तहत वितरित किश गया लोन Amount करीब 9 गुना या 779 % बढ़कर 5554 करोड़ रुपये हो गया है.
Paytm Loan Business: डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के इन शेयरों में आज करीब 3 % तक का उछाल देखने को मिला. intraday में शेयर 719 रुपये पर पहुंच गया,
जबकि शुक्रवार को यह 699 रुपये पर बंद हुआ है. असल में Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.
Paytm के लोन बिजनेस के तहत Q1FY23 में वितरित किया गया लोन अमाउंट करीब 9 गुना या 779 फीसदी बढ़कर 5554 करोड़ रुपये हो गया है.
एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 632 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में ट्रांजेक्शन करीब 492 फीसदी बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गया
जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14.33 लाख रुपये थी. कंपनी ने BSE फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
Paytm ने यह जानकारी दी है कि लोन डिस्बर्सल का एनुअल रेट 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.
कंपनी का कहना है कि एवरेज टिकट साइज में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का कहना है कि लेंडिंग प्रोडक्ट में इतनी तेज ग्रोथ हमें एक आकर्षक प्रॉफिट पूल पर लाती है.
Paytm का कहना है कि कंपनी का कुल मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम या GMV में दोगुने से ज्यादा ग्रोथ रही और यह 1.47 लाख करोड़ से बढ़कर 2.96 लाख करोड़ हो गया.
Paytm के एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTU) जून तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 7.48 करोड़ हो गए.
Your Page!