Gold Price Weekly: इस सप्ताह महंगा हुआ सोना, तेजी के साथ 51 हजार के पार पहुंचा सोना का भाव

Weekly Gold Rate: इस सप्ताह की शुरुआत के बाद सिर्फ 30 जून यानी (गुरुवार) को सोने के रेट में गिरावट देखीं गई थी. बाकी सभी दिन गोल्ड के दामों में रोजाना बढ़ोतरी हुई है.

 गोल्ड का रेट आप अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपकोे बस एक SMS करना पड़ेगा 

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी के दिन गोल्ड का रेट लगभग 52 हजार के करीब पहुंचा. इस हफ्ते के पहले करोबारी के दिन 27 जून यानी (सोमवार) को गोल्ड का रेट (Gold Rate) 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

लेकिन इस हफ्ते के अंत तक आते-आते सोना महंगा हो गया. हफ्ते की शुरुआत के बाद सिर्फ 30 जून मतलब (गुरुवार) को सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई. बाकी सभी दिन गोल्ड के रेट में रोजाना बढ़ोतरी ही हुई है.

इस तरह हफ्ते में सोने के रेट (Gold New Price) में 828 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस हफ्ते के शुरुआती दिन 27 जून सोमवार को सोने का रेट 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

मंगलवार को 51,039, बुधवार को 51, 025, गुरुवार को 50,970 और शुक्रवार को 51,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

पिछले सप्ताह गिरा था भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 1 जून को अधिकतम 51,849 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 51,641 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

सबसे शुद्ध सोना
सबसे शुद्ध गोल्ड 24 कैरट वाला माना जाता है. इसमें किसी भी प्रकार की धातु की मिलावट नहीं होता है. हालांकि 24 कैरेट वाले गोल्ड से ज्वेलरी नहीं बनाई जाती है,

क्योंकि यह बहुत ज्यादा मुलायम होता है. गहने बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. भारत देश में सोने की शुद्धता हॉलमॉर्क के अनुसार मापी जाती है.

आप 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जाना जा सकता हैं.

इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना पड़ेगा और SMS के द्वारा सोने के रेट की जानकारी आपको मिल जाएगी। .