Image Source :- Social Media
Google Chrome आज काफी पॉपुलर वेब-ब्राउजर है. अब Google Chrome के यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
यह चेतावनी Google Chrome डेस्कटॉप users के लिए जारी की गई है. इसमें कुछ खामी पाई गई है. इससे हैकर्स बड़ी आसानी से आपके कंप्यूटर का एक्सेस gain कर सकते हैं.
Image Source :- Social Media
इन " target="_blank">खामी की वजह से अटैकर्स सिक्योरिटी रिस्ट्रीक्शन को बाय पास कर सकते हैं.
Image Source :- Social Media
आपको सभी बता दें कि CERT-In IT Ministry के अंतर्गत आती है. साइबर एजेंसी ने यह बताया है कि ये खामी गूगल क्रोम में कई कारणों के कारण मौजूद हैं.
Image Source :- Social Media
इसका बेनिफिट उठाकर हैकर्स टारगेटेड system पर स्पेशली क्रॉफ्टेड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
(CVE-2022-2856) खामी काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि company ने जानकारी मिलते ही इन खामियों को fix कर दिया है.
Image Source :- Social Media
इसके लिए यूजर्स को अपने Google Chrome ऐप को तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है.
Image Source :- Social Media
ऐसे में अगर आप भी Google Chrome के पुराने डेस्कटॉप वर्जन का use कर रहे हैं तो आप तुरंत इन पैच को apply कर दें.
Image Source :- Social Media
CERT-In ने इससे पहले Apple iOS, iPadOS और macOS में मिले बग्स को लेकर भी चेतावनी जारी की गई थी.
Image Source :- Social Media
इसका फायदा (बेनिफिट )हैकर्स उठा सकते थे. इन डिवाइस में मिली खामी की वजह से रिमोट अटैकर्स स्पेशली-क्राफ्टेड फाइल को टारगेटेड विक्टिम से open करवा सकते थे.
Image Source :- Social Media
यूजर्स को इन डिवाइस को तुरंत Update करने के लिए कहा गया था.
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद