Credit Card तो बनकर आ गया घर पर, इसे सही तरह इस्तेमाल करना जानते हैं आप?
यहां जानें स्मार्ट तरीका, होगी बड़ी सुविधा आपको
How to use credet cards: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपने अप्लाई किया था जो अब आपके घर पर डिलीवर हो गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं इसके बारे में कि इसका सही तरह से इस्तेमाल कैसे करना है .
कई लोगों के लिए गलत तरीके से किया गया प्रयोग उनके लिए बड़ा सिरदर्द बना जाता है.
दरअसल, क्रेडिट कार्ड का बिल (how to use credet cards) यदि समय पर नहीं चुकाने पर उन यूजर को भारी-भरकम यानि (40 प्रतिशत तक से भी ज्यादा) ब्याज चुकाना पड़ जाता है.
ऐसे में आपको इसके बारे में कुछ खास बातों पर अभी से ध्यान देना जरुरी हो जाता है
ताकि आपको बाद में परेशान न हों और इस कार्ड का शानदार बेनिफिट भी आप ले सकें.
सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं
तो आप सुनिश्चित करें कि आप अपनी मुलभुत जरूरतों के आधार पर सही कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अगर आप अपनी आय का एक बहुत बड़ा हिस्सा यात्रा पर खर्च करते हैं,
जैसे कि उड़ान टिकट, होटल, और बहुत ऐसे कुछ बुक होते हैं उसके लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें