ITR File करने के ये 7 फायदे, बीमा-वीजा से लेकर लोन-इनकम प्रूफ तक में आता है बड़ा काम

आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, तब भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए। 

आप ITR फाइल करते हो , तो इससे आपको अनेक फायदे होते हैं। घर बैठे खुद आईटीआर फाइल करने का आसान ट्रिक .

इनकम टैक्स रिटर्न  यानी आईटीआर फाइल करने की लास्ट तरीक फिलहाल 31 जुलाई 2022 है।

कोरोना समय में 31 दिसंबर तक बड़ गई थी ITR फाइल करने की तरीक। व्यक्तिगत और वेतन भोगी लोगों, जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं होती है, 

उनके लिए वित्त वर्ष 2021-22 यानी असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है।

सीए अजय बगड़िया घर बैठे आईटीआर फाइल करने का न केवल नियम बता रहे हैं, बल्कि इससे होने वाले कई फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here