Johnson & Johnson talcum powder: 2023 तक पूरी विश्व में बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना भी बंद कर दिया जाएगा.

Image Source :- Social Media

J&J टैल्कम ​​​​​​पाउडर की अमेरिका और कनाडा में बेचना  साल 2020 में ही बंद हो चुकी है.

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

ohnson & Johnson talcum powder: जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी टैल्कम पाउडर को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है. 

 कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है.साल  2023 तक पूरी विश्व में बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना भी बंद कर दिया जाएगा. 

Image Source :- Social Media

J&J टैल्कम ​​​​​​पाउडर की अमेरिका और कनाडा में बिक्री साल 2020 में ही बंद हो चुकी है. कंपनी अब टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह अब "कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर" बेचेगी. 

Image Source :- Social Media

दरअसल, दुनिया भर में कई जगह दावे किए जा रहे है  कि जॉनसन एंड जॉनसन के इस बेबी पाउडर से कैंसर होने का खतरा है. 

Image Source :- Social Media

कैंसर की आशंका वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रोडक्ट की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिला . हालांकि, कंपनी ने हमेशा अपने पाउडर को सेफ बताया था .

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

पोर्टफोलियो असेसमेंट के बाद लिया फैसला

जॉनसन एंड जॉनसन 60 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट तैयार करती है.

 दुनियाभर में लगभग 250 सब्सिडियरी हैं. इसके प्रोडक्ट 175 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं. 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

भारत में इसका कॉम्पिटिशन डाबर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और हिमालय जैसे ब्रांड से होती है.

Johnson & Johnson ने एक बयान जारी कर बताया - 'पोर्टफोलियो असेसमेंट के बाद अब बेबी पाउडर प्रोडक्ट में टैल्कम पाउडर के बजाय कॉर्नस्टार्च का उपयोग किया जाएगा.

Image Source :- Social Media

इसके लिए बोर्ड ने कमर्शियल डिसीजन लिया गया है.' बता दें, कॉर्नस्टार्च बेबी पाउडर पहले ही विश्व  के कई देशों में उपलब्ध है. 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

टैल्क माइनिंग से कैंसर का खतरा?जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनियों के बेबी टैल्क से कैंसर होने का खतरा की कई रिपोर्ट सामने आये हैं

ऐसे आरोप लगने से कंपनी की बिक्री पर काफी बड़ा असर पड़ा है.

Image Source :- Social Media

दरअसल, जहां से टैल्क को माइन करके निकाले  जाते है, वहीं से ही एस्बेस्टस भी निकलता है. 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

एस्बेस्टस (अभ्रक) भी एक प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले सिलिकेट मिनरल है. ये बॉडी को नुकसान पहुंचाता है.

Image Source :- Social Media

जब टैल्क की माइनिंग की जाती है तो उसमें एस्बेस्टस के भी मिलने का खतरा बना रहता है.

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Next  स्टोरी 

Click Here