निवेशक हेमांग जानी का कहना है कि LIC के निवेशकों को Listing पर 7-10 प्रतिशत मुनाफा मिल सकता है। इनमें कर्मचारियों को 45 रुपये और policyholders को 60 रुपये की छूट दी जा रही है।

इस IPO वैल्यूएशन 12 लाख रुपये से घटाकर छह लाख रुपये कर दिया गया है। एलआईसी का शेयर 17 मई को लिस्ट हो सकता है।

दोपहर बाद 12.28 तक इसे 2,31,53,280 शेयरों के लिए बोलियां लग चुकी थीं जबकि 2,21,37,492 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं।यह 1.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 

एलआईसी के आईपीओ को 12 बजे तक 27 फीसदी बोलियां मिली हैं। इसका सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 4,38,01,575 शेयरों के लिए बोली मिल गई। 

इस आईपीओ के जरिए सरकार ने कुल 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं। पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटगरी में इसे 94 फीसदी बोलियां मिल चुकी हैं। 

एलआईसी (LIC) के आईपीओ (IPO) को पहले एक घंटे में 12 फीसदी बोलियां मिली हैं। इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन आज शुरू हो चुका है और इस पर नौ मई तक बोलियां लगाई जा सकती हैं।

इस पर शनिवार को भी बोलियां लगाई जा सकती हैं। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा खुदरा निवेशकों को आकर्षित करना है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक शनिवार को भी इस पर बोली लगाई जा सकती है।

इस IPO वैल्यूएशन 12 लाख रुपये से घटाकर छह लाख रुपये कर दिया गया है। एलआईसी का शेयर 17 मई को लिस्ट हो सकता है।

Click Here