Image Source :- Social Media
अब तक आपने 60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र में पेंशन मिलने के बारे में सुना या देखा होगा।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक शानदार योजना शुरू किया है, जिसके तहत आपको 40 वर्ष की उम्र में भी एकमुश्त पेंशन मिलने लगती है।
Image Source :- Social Media
आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में। एलआईसी (LIC) की इस योजना का नाम साधारण पेंशन योजना है।
Image Source :- Social Media
LIC Saral Pension Yojana: एलआईसी की इस सुपरहिट स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर पाएं 50,000 रुपये पेंशन।
Image Source :- Social Media
यह सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी लेते टाइम ही करना होता है। इसके बाद आपको हमेशा जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
साधारण पेंशन योजना एक तत्काल वार्षिकी योजना होती है, जिसका अर्थ है कि पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
Image Source :- Social Media
LIC Saral Pension Yojana: इस पॉलिसी को लेने के पश्चात जितनी पेंशन शुरू होती है, उतनी ही जिंदगी भर के लिए पेंशन मिलती है।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
जब तक प्राथमिक पेंशनभोगी जीवित होता हैं, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मौत के बाद, उनके पति या पत्नी को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी,
Image Source :- Social Media
आधार प्रीमियम राशि उनकी मृत्यु के बाद उनके नामांकित व्यक्ति को हस्तांतरित कर दी जाएगी।
Image Source :- Social Media
इस योजना के फायदा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष है। चूंकि यह एक आजीवन पॉलिसी होती है,
Image Source :- Social Media
पेंशन जीवन भर के लिए तब तक उपलब्ध है जब तक पेंशनभोगी जीवित है।
Image Source :- Social Media
साधारण पेंशन पॉलिसी शुरू होने की तिथि से छह महीने के बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद